दो चोरियों का खुलासा,महिला समेत तीन गिरफ्तार
काशीपुर। पुलिस ने नगर क्षेत्र में हुई दो चोरियों का खुलासा करते हुए एक महिला समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से सोने-चांदी के जेवर, एलईडी टीवी सहित लाखों की नकदी बरामद की है। जबकि एक आरोपी अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। पुलिस ने सभी आरोपितों का संबंधित धाराओं में चालान कर न्यायालय में पेश किया है। बता दें बीती 23 जनवरी को आवास विकास रेलवे कालोनी निवासी सुनील कुमार पुत्र लक्ष्मण सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि अज्ञात चोर उसके घर व घर में रखी सेफ अलमारी का ताला तोड़ सोने-चांदी के जेवर समेत नकदी चोरी कर ली है। वहीं 13 फरवरी को आवास विकास निवासी रीना पत्नी मुनेश कुमार ने भी घर का ताला तोड़ सेफ में रखे सोने व चांदी के जेवरात तथा नकदी चोरी कर ली है। पुलिस ने दोनों ही मामलों में मुकदमा दर्ज कर मामलों की जांच शुरू कर दी थी। आज कोतवाली में एक प्रेसवार्ता के दौरान सीओ अक्षय प्रहलाद कोंडे ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि पुलिस ने टीम ने घटना स्थल के आस-पास लगे करीब 150 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने के बाद संदिग्ध लोगों से पूछताछ की गई। इस दौरान चोरी की घटना में थाना गदरपुर के ग्राम डौंगपुरी निवासी आबिद हुसैन पुत्र मौ. हुसैन का नाम प्रकाश में आने पर पुलिस ने सूचना के आधार पर जब आबिद को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की गई तो उसने नशे की लत पूरा करने के लिये अपने साथी राहुल के साथ काशीपुर में चोरी की घटनाओं को अंजाम देना बताया। पूछताछ में उसने बताया कि उनके द्वारा चोरी किये गये सामान को जनपद मुरादाबाद के मोहल्ला बरबलान निवासी मौ. निसार व उसकी पत्नी हसीन जहां को बेचा है। पुलिस ने मौ. निसार व उसकी पत्नी हसीन जहां को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक एलईडी टीवी, एक कुल्हा चांदी, तीन जोड़ी पाजेव, एक सोने की अंगूठी एक कम्बल का कवर व 3 लाख 27 हजार 750 रूपये की नकदी बरामद की है। पुलिस ने सभी आरोपितों का संबंधित धाराओं मंे चालान कर न्यायालय में पेश किया है। सीओ अक्षय प्रहलात कोंडे ने बताया कि आबिद का साथी मुरादाबाद के थाना कटघर निवासी राहुल पुत्र धर्मचन्द्र अन्य मामले में जिला कारागार में निरूद्ध है। जिसके विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जायेगी। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक संजय पाठक, वरिष्ठ उपनिरीक्षक देवेन्द्र गौरव, उपनिरीक्षक जितेन्द्र कुमार, जावेद मलिक, कां. भुवनेश्वर सिंह, लक्ष्मण सिंह, सुनील तोमर, दीवान बोरा, जगमोहन सिंह, धना देवी, एसओजी से कां. कैलाश तोमक्याल व गिरीश काण्डपाल शामिल रहे।