एलआईसी अभिकर्ताओं ने काम काज रखा ठप
काशीपुर/हल्द्वानी। देशव्यापी कार्य बहिष्कार के आहवान पर काशीपुर में भारतीय जीवन बीमा निगम कार्यालय में अभिकर्ताओं ने काम ठप्प रखा। अभिकर्ताओं की राष्ट्रीय यूनियन लिआफी ने आज 23 मार्च को पूरे देश में केन्द्र सरकार के भारतीय जीवन बीमा निगम में आईपीओ लाने के विरोध में हड़ताल आहूत की।एलआईसी अभिकर्ता एसोसिएशन के नगर अध्यक्ष सर्वेश शर्मा शशि ने बताया कि भारतीय जीवन बीमा निगम प्रबंधन के कर्मचारी रवैये के खिलाफ यह बहिष्कार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रबंधन द्वारा लंबे समय से कर्मचारियों की तमाम मांगों पर कोई विचार नहीं किया जा रहा है जिसके परिणामस्वरूप आज 23 मार्च को यह राष्ट्रव्यापी हड़ताल की गई है। उन्होंने कहा कि पिछले काफी समय से ग्रेज्यूटी बढ़ाने, टर्म इंश्योरेंस एवं ग्रुप इंश्योरेंस बढ़ाने, पाॅलिसी धारकों का बोनस बढ़ाने संबंधित मांगे करते आ रहे हैं लेकिन प्रबंधन ने कर्मियों की मांगे नहीं मानी जा रही हैं। उन्होंने कहा कि यदि उनकी मांगे जल्द ही मानी गई तो वह बड़े आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा। इस दौरान राजकुमार भट्टð, धर्मवीर सिंह, नूतन प्रसाद, खूब सिंह, रामदास छत्रापाल, डोरी सिंह, सतीश गोस्वामी, प्रीत मक्कड़, सत्यपाल सिंह, भूदेव सिंह, नरेन्द्र दत्त काण्डवाल, विजय ठाकुर, महेश सिंह, विमल माहेश्वरी, रविन्दर सिंह, राजेश सिंह, कुलदीप सिंह, जयराम सिंह समेत दर्जनों अभिकर्ता मौजूद थे। हल्द्वानी-लाइफ इंश्योरेन्स एजेंट फेडरेशन के तत्वाधान में आज बीमा निगम के अभिकर्ताओं द्वारा बीमा निगम में आई पी ओ के द्वारा विनिवेश के विरोध में काम बंद कर अपना विरोध दर्ज किया।अभिकर्ताओं द्वारा अपने प्रीमियम पाॅइंट को भी बन्द रखा गया। और बीमा कार्यालय में नारे बाजी कर विरोध प्रर्दशन किया। इस अवसर पर अभिकर्ता दीप कांडपाल,देवेंद्र मेहरा,हीरा सिंह बिष्ट,भरत बिष्ट,चित्रा पुनेठा,हसीन अली ,नरेंद्र गौनिया,राजेन्द्र भाकुनी,बी डी नागिला,सीता गुरु,निर्मला बोरा सहित दर्जनों अभिकर्ता थे।