एसएसपी कैम्प कार्यालय के बाहर दूसरे दिन भी धरने पर डटे रहे पत्रकार,मुख्यमंत्री ने दिया आश्वासन

0

कई संगठनों से जुड़े लोगों ने धरना स्थल पर पहुंचकर समर्थन दिया
रूद्रपुर । वरिष्ठ पत्रकार भरत साह पर पर मुकदमा दर्ज करने और अभद्रता के खिलाफ पत्रकारों का आज दूसरे दिन भी धरना जारी रहा। इस बीच भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष राजकुमारी गिरि ने धरना स्थल पर पहुंचकर पत्रकारों से वाता की साथ ही उन्होंने दूरभाष पर मामले की जानकारी मुख्यमंत्री को देते हुए पत्रकार भरत साह से सीएम की बात भी कराई। सीएम ने पत्रकारों को मामले में शीघ्र कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। गौरतलब है कि परसों रात सिडकुल चैकी में वरिष्ठ पत्रकार भरत शाह और कुछ पुलिस कर्मियों के बीच नोंक झोंक हो गयी। यह मामला तूल पकड़ा गया। हालाकि बाद में दोनों पक्षों के बीच समझौता हो गया। लेकिन इसके बावजूद पुलिस ने भरत शाह और कुछ अन्य लोगों पर मुकदमा दर्ज कर दिया। पत्रकार शाह पर मुकदमा दर्ज करने और उनके साथ हुई अभद्रता के खिलाफ आज दूसरे दिन भी एसएसपी कैंप कार्यालय के बाहर पत्रकारों का धरना जारी रहा। पत्रकार एसपी सिटी और सीओ सिटी का तबादला करने की मांग पर अड़े हैं। मामले को लेकर पुलिस अधिकारियों की पत्रकारों के साथ कई दौर की वार्ता हो चुकी है लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला है। पत्रकारों ने ऐलान किया है कि जब कि एसपी सिटी और सीओ का तबादला नहीं होगा तब तक आंदोलन जारी रहेगा। पत्रकार उत्पीड़न के मुद्दे को लेकर पत्रकारों ने कल 24 मार्च को पत्रकारों की महापंचायत भी बुलाई है। आज धरने के दूसरे दिन देवभूमि व्यापार मण्डल, प्रांतीय उद्योग व्यापार मण्डल, आम आदमी पार्टी, किसान संगठन, छात्र संघ समेत कई संगठनों से जुड़े लोगों ने धरना स्थल पर पहुंचकर पत्रकारां को समर्थन दिया। वहीं भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष राजकुमारी गिरि ने मौके पर पहुंचकर पत्रकारों से बात की। उन्होंने मामले को लेकर मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से वार्ता कर पूरे मामले की जानकारी दी और पत्रकार भरत शाह की सीएम से बात भी कराई। सीएम ने पत्रकार भरत शाह को मामले में कार्रवाई का आश्वसन दिया है। आज धरना स्थल पर भरत शाह, कंचन वर्मा, अजय जोशी, फणीन्द्र नाथ गुप्ता, चंदन बंगारी, परमपाल सुखीजा राजकुमार फुटेला, केवल कृष्ण बत्रा, आकाश आहूजा, विनोद भंडारी, सुरेन्द्र गिरधर, राकेश रावत, राजीव चावला, अनिल चैहान, मुकेश गुप्ता, अमित गुम्बर आदि समेत तमाम पत्रकार मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.