पर्यटकों को सफारी करवाएंगी महिलाएं: तीरथ
रामनगर। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने आज विश्व वानिकी दिवस के अवसर पर नैनीताल जनपद के रामनगर में आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। उन्होंने कहा कि भारत में पहली बार किसी टाइगर रिजर्व में 50 महिलाएं नेचर गाइड के रूप में और 50 महिलाएं जिप्सी चालक के रूप में पर्यटकों को सफारी करवाएंगी। उन्होंने कहा कि राज्य में वन संरक्षण एवं संवर्धन के क्षेत्र में स्वरोजगार सुनिश्चित करने के लिए 5 हजार युवकों और 5 हजार युवतियों को कौशल विकास के माध्यम से गाइड के रूप में तैयार किया जाएगा। उन्होंने आमडंडा में जिम कार्बेट एवं वन्य जीवों पर आधारित ‘लाइट एंड साउंड शो एवं एम्फीथिएटर की स्थापना करने की भी घोषणा की। आमडंडा में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे प्रदेश के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने वन और जन के बीच सामंजस्य बनाने पर जोर देते हुए कहां की सरकार इसके लिए भी लगातार प्रयासरत है कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने 15 ईको विकास समितियों को 47 लाख रुपए का अनुदान भी दिया तथा 25 वन कर्मियों को किट वितरण करते हुए 8 महिला नेचर गाइडों को सम्मानित किया तथा उन्होंने वनों में गश्त करने वाले वन कर्मचारियों को प्रदान की गई 40 बाइकों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने रामनगर में बढ़ते यातायात के दबाव को कम करने के लिए नहरों को कवरिंग करने की घोषणा करते हुए कहा कि नगर क्षेत्र में पार्किंग को लेकर भी प्रयास किया जाएगा साथ ही उन्होंने पंपापुरी ,भरतपुर क्षेत्र के नियमितीकरण को लेकर भी कार्रवाई करने का भरोसा देते हुए कहा कि नगर क्षेत्र के विनियमितीकरण को लेकर कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद मुख्यमंत्री गर्जिया मंदिर भी पहुंचे जहां उन्होंने माता के दर्शन कर पूजा अर्चना करते हुए मंदिर का निरीक्षण कर मंदिर परिसर के टीले में आई दरारों को लेकर भी चिंता जताते हुए शीघ्र कार्रवाई करने का भरोसा दिया।इस अवसर पर वन मंत्री डा. हरक सिंह रावत, चंपावत विधायक कैलाश चंद्र गहतौड़ी, नैनीताल जनपद के रामनगर के विधायक दीवान सिंह बिष्ट, उत्तराखंड वन विकास निगम अध्यक्ष सुरेश परिहार, जिला नैनीताल के डीएम धीराज गब्र्याल, राजीव भरतरि पीसीसीएफ हाॅफ, विनोद सिंघल पीसीसीएफ वाइल्ड लाइफ, चीफ वाइल्ड लाइफ वार्डन जेएस सुहाग, कार्बेट टाइगर रिजर्व के निदेशक श्री राहुल व उपनिदेशक कल्याणी , कुमाऊं के कमिश्नर अरविंद सिंह ह्यांकी व कुमाऊं के आईजी अजय रौतेला तथा वन विभाग एवं अन्य विभागों के विभिन्न अधिकारी और ईडीसी व वन पंचायतों के प्रतिनिधि और गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।