जाति प्रमाण पत्र प्रक्रिया का हो सरलीकरण,प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजा

0

सितारगंज। जाति प्रमाण पत्र बनवाने की जटिलता को कम करने व उसकी वैधता बढ़ाने की मांग को लेकर वार्डवासियों ने प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजा। शुक्रवार को वार्ड नंबर 5 के लोगों ने सरोज रस्तोगी के नेतृत्व में तहसील में एकत्र होकर प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने उपजिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री को भेजे गए ज्ञापन में बताया है। कि जाति प्रमाण पत्र बनाने के लिए सरकार ने सन 1985, की कट ऑफ डेट रखी है। जिसमे 33 साल का प्रमाण राजस्व विभाग मांगता है। इसके बावजूद प्रमाण पत्र की वैधता 3 वर्ष रहती है। उन्होंने कहा है कि यदि उसी आवेदक को दोबारा प्रमाण पत्र बनाने के लिए आवेदन करना होता है, तो उन्होंने जाति प्रमाण पत्र बनाने में फिर से वही प्रक्रिया करनी पड़ती है। उन्होंने कहा कि इस जटिलता से प्रदेश के युवा अन्य राज्यों में पलायन कर रहे हैं। उन्होंने कहा है कि इससे आरक्षण का लाभ उन युवाओं को नहीं मिल पा रहा है। युवाओं की प्रतिभा दम तोड़ रही है। उन्होंने आरोप लगाते हुये कहा कि राजस्व अभिलेखों में जात पात का खेल खेला जा रहा है। यहां निवास करने वाले व्यक्ति को अपनी पहचान की तस्दीक 1985 के रिकॉर्ड पर दी जा रही है। उन्होंने प्रधानमंत्री महोदय से मांग करते हुए कहा कि जाति प्रमाण पत्र बनाने में सरलीकरण किया जाए एव उसकी वैधता आजीवन किये जाने की संस्तुति की जाये। इस मौके पर प्रदर्शन करने वालों में रवि रस्तोगी, कृष्णा देवी, सोमवती, जगदीश प्रसाद, ज्योति, मीना चंद्रा, प्रीति, रितु रस्तोगी, राजकुमारी, लक्ष्मी, सगुना देवी, रजनी, विमल, सुधीर कश्यप, मनोज रस्तोगी आदि लोग मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.