मेगा एग्जीबिशन के दूसरे दिन उमड़ी भीड़
रुद्रपुर। गवर्नमेंट आफ इंडिया की मिनिस्ट्री आफ डिफेन्स रिसर्च डेवलपमेंट आर्गेनाइजेशन एवं स्किल इंडिया के सहयोग एवं अचीवर्स फाउंडेशन के सौजन्य से होटल सोबती काॅन्टिनेंटल में चल रहे उज्जवल उत्तराखंड 2021 नामक तीन दिवसीय मेगा एग्जीबिशन के दूसरे दिन उत्तर प्रदेश के जल शक्ति राज्य मंत्री बलदेव सिंह ओलख एवं उत्तराखंड की बाल विकास एवं महिला सशक्तिकरण व दुग्ध विकास मंत्री रेखा आर्य के अलावा रुद्रपुर के भाजपा विधायक राजकुमार ठुकराल ने विभिन्न स्टालों का निरीक्षण किया और जानकारी हासिल की। उन्होंने डीआरडीओ के स्टाॅल पर पहुंचकर रक्षा इलेक्ट्राॅनिकी प्रयोजयता प्रयोगशाला के वैज्ञानिकों से कम्युनिकेशन, इंसास राइफल एवं जेट्रोफा से बायोडीजल की तकनीक की जानकारी ली। उन्होंने कयर बोर्ड, भारतीय सर्वेक्षण विभाग, एनआरडीसी, एनएचपीसी, उत्तराखंड काउंसिल फाॅर बायोटेक्नोलाॅजी, एनएचडीसी, नेशनल डेयरी डेवलपमेंट बोर्ड,सीएसआईआर एवं आईसीएमआर, खादी इंडिया एवं जिला उद्योग केंद्र रुद्रपुर द्वारा लगाए गए स्टाल का भी निरीक्षण किया। उन्होंने क्षेत्र की जनता से केंद्र सरकार की योजनाओं का समुचित लाभ उठाने की अपील की। मेगा एग्जीबिशन में क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों से पहुंचे छात्र छात्राओं ने स्टालों पर पहुंचकर जानकारियां हासिल की। जियोलाॅजिकल आॅफ सर्वे द्वारा लगाए गए स्टाल पर डायरेक्टर सत्य प्रकाश ने छात्र छात्राओं को डायनासोर के अंड़ों व मगरमच्छ के जीवाश्म के अलावा ग्रेनाइट, सल्फर, काॅपर एवं लौह अवयस्कों के बारे में जानकारी दी। मेघा एग्जीबिशन में कनफ्लुएंस पब्लिक स्कूल, आर एन पब्लिक स्कूल, आईएमटी काॅलेज काशीपुर, सरदार भगत सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रुद्रपुर, आरएन पब्लिक स्कूल की एनसीसी एयर विंग के अलावा विभिन्न स्कूलों से पहुंचे छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। एग्जीबिशन में डिपार्टमेंट आफ एटाॅमिक एनर्जी, भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण एवं निर्मला सोशल रिसर्च एवं डेवलपमेंट सोसाइटी द्वारा हस्त निर्मित वस्तुओं के स्टालों पर भी लोगों की भीड़ दिखाई दी। अचीवर्स फाउंडेशन की मणि तिवारी ने मेगा एग्जीबिशन में पहुंचे अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इस दौरान वन निगम के अध्यक्ष सुरेश परिहार, हरलोक सिंह नामधारी, संजय ठुकराल, डाॅ सुमित पुरोहित, आनंद टेमरे, भारती भालेराव, कौशल सोराडी, अशोक कोटलिया, दीपक बेहड़, मनोज गुंबर, डाॅ गौरव वाष्र्णेय, सचिन गुनिया, जितेंद्र बोरा, अभिनव तिवारी, रविन्द्र नाथ वशिष्ठ, स्वर्ण सिंह, राकेश भुसरी आदि मौजूद थे।