असम में राहुल गांधी ने किया पांच गारंटी देने का ऐलान,चाय मजदूरों को 365 रुपये देंगे
गुवाहाटी। विधानसभा चुनाव से पहले राहुल गांधी असम में दो दिन के चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे हैं। उन्होंने जोरहाट में रैली को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा। साथ ही असम के लोगों के लिए कांग्रेस की तरफ से पांच गारंटी वाले काम भी बताए। राहुल ने सूबे में महिलाओं को प्रति माह दो हजार रुपये और राज्य में पांच लाख लोगों को रोजगार देने की बात कही।जोरहाट में रैली के दौरान राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि यह सरकार सिर्फ हम दो और हमारे दो के लिए काम कर रही है। इसमें गरीबों, किसानों, छोटे व्यापारियों के लिए नहीं सोचा जा रहा है। बढ़ती कीमतों पर राहुल ने निशाना साधते हुए कहा कि आपके जेब से पैसा निकलकर पूंजीपतियों की जेब में दिया जा रहा है। मोदी सरकार यही कर रही है। राहुल गांधी ने कहा कि असम में सीएए नहीं आएगा। हम यह ना असम में ना देश में लागू होने देंगे। उन्होंने कहा कि चाय मजदूरों को हम 365 रुपये देंगे। मोदी सरकार के समय में यह 165 मिलता है। तीसरी गारंटी हर परिवार को दो सौ यूनिट बिजली मुफ्त मिलेगी। चैथी गारंटी, महिलाओं को हर महीने का दो हजार रुपये देगी। असम में कांग्रेस पांच लाख रोजगार देगी। असम में जो भी रित्तिफयां हैं उन्हें भरा जाएगा।उन्होंने कहा कि असम में फिर से कांग्रेस की सरकार आएगी और राज्य में शांति होगी और असम विकास की राह पर लौट आएगा। इससे पहले राहुल गांधी शुक्रवार को डिब्रूगढ़ में एक जनसभा में पहुंचे थे, जहां वो गले में श्छव् ब्।।श् लिखा एक गमछा डाले हुए नजर आए थे। राहुल ने इस दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि अगर असम में कांग्रेस की सरकार बनती है तो यहां सीएए लागू नहीं होगा। राहुल ने असम में छात्रों से भी बातचीत की थी। राहुल ने कहा कि एक धर्म को दूसरे धर्म से लड़ा कर, सबको बांटा जा रहा है। उन्होंने कहा कि देश के विकास के लिए शांति जरूरी है। बता दें कि असम में आज का दिन चुनावी हलचल वाला है। एक तरफ जहां राहुल गांधी दो जनसभाओं को संबोधित करेंगे, वहीं पीएम मोदी भी आज असम दौरे पर पहुंचेंगे। वह यहां डिब्रुगढ़ में एक चुनावी रैली करेंगे।चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद पीएम मोदी ने बीते गुरुवार को पहली बार असम के करीमगंज में चुनावी रैली को संबोधित किया था।