साठ लाख की स्मैक सहित बरेली के दो तस्कर दबोचे

0

काशीपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिलीप सिंह कुंवर के निर्देश पर जिले भर में नशे के खिलाफ चलाए अभियान के क्रम में आईटीआई थाना पुलिस ने नशे के दो सौदागरों को दबोचकर उनके कब्जे से लगभग 60 लाख रुपए की स्मैक बरामद किया है। जरूरी पूछताछ के बाद गिरफ्रतार अभियुक्तों को आज पुलिस द्वारा न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया गया। सी ओ आफिस में आज मामले का खुलासा करते हुए क्षेत्राधिकारी अक्षय प्रहलाद कोड़े ने बताया कि पुलिस टीम पैगा क्षेत्र में संदिग्धों की तलाश कर रही थी इसी दौरान अलीगंज रोड पैगा नेफा बाॅर्डर के समीप ठाकुरद्वारा तिराहे पर उधर से होकर तेजी से फर्राटा भर रही टीवीएस अपाचे मोटरसाइकिल संख्या यूपी 25 सीवाई/4767 को शक के आधार पर पुलिस टीम ने रोक लिया। बाइक चालक पुलिस को देखते ही गाड़ी से नीचे गिर गया। इस दौरान पुलिस टीम ने दोनों को मौके पर पकड़ कर सख्ती से पूछताछ की तो बाइक चालक ने अपना नाम कस्बा फतेहगंज पश्चिमी थाना फतेहगंज जनपद बरेली उत्तर प्रदेश निवासी तस्लीम पुत्र मोहिद्दीन एवं दूसरे ने फतेहगंज पश्चिमी थाना फतेहगंज जनपद बरेली उत्तर प्रदेश निवासी प्रमाण पत्र कमालचा बताया। जामा तलाशी में दोनों के कब्जे से क्रमशः 12.76 ग्राम तथा 102, 76 ग्राम स्मैक बरामद हुई। बरामद इसमें की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगभग 60 लाख बताई जा रही है। सीओ ने बताया कि इसमें की बड़ी खेप के साथ गिरफ्रतार नशे के सौदागर बरेली से स्मैक लाकर काशीपुर ठाकुरद्वारा और अलीगंज आदि क्षेत्रों में इसकी खपत करते हुए मोटी रकम के रूप में काफी समय से चांदी काट रहे थे। पुलिस टीम की सफलता पर महकमे के उच्चाधिकारियों ने टीम की पीठ थपथपाई है। कार्यवाही के दौरान थाना अध्यक्ष विद्यादत्त जोशी, एसआई अमित शर्मा, एचसीपी संतोष प्रसाद, कांस्टेबल कैलाश परिहार, महेंद्र सिंह, कमल पाल, कैलाश काला, देवेंद्र मेहरा व संदीप नेगी प्रमुख रूप से टीम में शामिल रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.