कुरान शरीफ के खिलाफ टिप्पणी पर भड़के उलेमा
रामनगर। पवित्र कुरान शरीफ की आयतों को लेकर भड़काऊ टिप्पणी करने वाले वसीम रिजवी के विरुद कड़ी कार्यवाही की मांग को लेकर उलेमाओं व जनप्रतिनिधियों ने राष्ट्रपति को ज्ञापन प्रेषित किया। बुधवार को तहसीलदार पूनम पंत के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति के नाम प्रेषित ज्ञापन में कहा कि मजहबे इस्लाम का दिल समझी जाने वाली पवित्र किताब कुरान शरीफ के प्रति सभी धर्म व वर्ग के लोग सम्मान की भावना रखते है मगर गुस्ताख वसीम रिजवी के द्वारा पवित्र कुरान शरीफ की 26 आयतो के खिलाफ बयानबाजी करके समूचे मुस्लिम धर्म के मानने वालो के दिलो को ठेस पहुॅचायी गयी है जो कि बर्दाश्त नही है। वसीम रिजवी की इस हरकत से समस्त मुस्लिम समुदाय मे उसके खिलाफ खासा गुस्सा बरकार है और वसीम के द्वारा अपनी इस ओछी हरकत से देश की अस्मत व अमन शांति को ठेस पंहुचाये जाने की नापाक कोशिश की गयीं है जिस कारण ज्ञापन में उसके विरू( भारत सरकार से कड़ी से कड़ी कार्यवाही अमल में लाये जाने की मांग की गयीं है ताकि किसी भी मजहब की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले हर शख्स के लिये एक नजीर कायम हो सके। इस दौरान ज्ञापन देने वालो में शहर पेश इमाम मौलाना हसन रजा मिशवाही, कारी फरमान बरकाती, मौलाना इंसाफ, मौलाना गुलाम मोहम्मद, मौलाना शमशीर, मौलाना जफरुद्दीन, करी गुलशेर, कारी अमजद, मौलाना फारुख,पालिका अध्यक्ष हाजी मो.अकरम, सभासद मुजाहिद हुसैन, मनव्वर हुसैन, रुबीना सैफी, प्रधान इमरान खान, बब्बू मालिक, प्रधानपति शकील अंसारी, राशिद खान, डाॅ.अतीक वारसी, डाॅ.जफर सैफी, फैजान सैफी आदि मौजूद रहे।वहीं दूसरी ओर मुफ्ती मोहम्मद आमिर व मुफ्ती मोहम्मद अबुजर ने भी राष्ट्रपति और भारत सरकार से वसीम रिजवी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की मांग की है।उन्होंने कहा कि वसीम रिजवी को चाहिए कि इस नापाक हरकत के लिए मुसलमानों से माफी मांगनी चाहिए और सुप्रीम कोर्ट में दायर की गयीं रीड को वापस लेना चाहिए।