चोरी की नौ दो पहिया वाहनों के साथ दो वाहन चोर दबोचे

0

गदरपुर । गदरपुर पुलिस ने क्षेत्र में लंबे समय से हो रही दो पहिया वाहनों की चोरी का घटनाओं का खुलासा करते हुए 9 बाइको को बरामद कर दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है, जबकि उनके दो अन्य साथी फरार होने में कामयाब हो गए। बुधवार को थाना गदरपुर में पुलिस क्षेत्राधिकारी बाजपुर दीपशिखा अग्रवाल ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए बताया कि गदरपुर थाना क्षेत्र में पिछले काफी समय से दो पहिया वाहन चोरी की घटनाओं में इजाफा हो रहा था जिसपर अंकुश लगाने के लिए एसएसपी उधम सिंह नगर एवं एसपी काशीपुर द्वारा गदरपुर पुलिस को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए थे। पुलिस टीम चोरों की तलाश में जुटी हुई थी। उन्होंने बताया कि बीती 16 मार्च को मुखबिर से मिली सूचना पर पुलिस टीम ने ग्राम कुईखेड़ी की पुलिया के पास एक बिना नंबर की पीले रंग की अपाचे बाइक पर सवार दो युवकों को दबोच कर पूछताछ की। पूछताछ में उनके पास मिली बाइक चोरी की होना पाया गया। पकड़े गए युवकों में से एक ने अपना नाम ग्राम कामरेड का डेरा थाना कैलाखेड़ा निवासी कुलवंत सिंह उर्फ काकू पुत्र महेंद्र सिंह तथा दूसरे ने अपना नाम जसविंदर सिंह और बिंदु पुत्र जागीर सिंह बताया। पुलिस द्वारा सख्ती से की गई पूछताछ में दोनों आरोपियों ने बताया कि उन्होंने अपने साथियों गुरबाज उर्फ मानु पुत्र प्रीतम सिंह निवासी कलकत्ता थाना गदरपुर एवं सुखविंदर सिंह उर्फ सुक्खा पुत्र स्वरूप सिंह निवासी ग्राम अज्जू वाला थाना मिलक खानम रामपुर के साथ मिलकर गदरपुर, बाजपुर एवं दिनेशपुर क्षेत्र से बाइक चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया था। दोनों आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस टीम ने ग्राम कुईखेड़ी के पास नदी के किनारे झाड़ियों में छुपा कर रखी गई 8 मोटरसाइकिलें बरामद करने में सफलता हासिल की, लेकिन गुरबाज उर्फ मानु तथा सुखविंदर उर्फ सुक्खा भाग निकलने में कामयाब हो गए। पुलिस क्षेत्राधिकारी दीपशिखा अग्रवाल ने बताया कि पकड़े गए एक आरोपी कुलवंत सिंह उर्फ काकू के खिलाफ थाना गदरपुर और किला खेड़ा में आधा दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया है और उनके फरार साथियों की धरपकड़ के लिए पुलिस टीम को लगाया गया है। वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष मदन सिंह बिष्ट, उपनिरीक्षक शंकर सिंह रावत, सकैनिया पुलिस चैकी प्रभारी हरविंदर कुमार, गूलरभोज चैकी प्रभारी जगदीश चंद्र तिवारी, सिपाही तारा दत्त पंत, महेंद्र सिंह, राजेश यादव, गिरीश चंद, उमेश जोशी, जीवन कुमार, कमलेश सिंह, एसओजी के सिपाही कुलदीप सिंह, संतोष कुमार एवं एसपीओ रवि पासवान शामिल थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.