ओपीडी पंजीकरण के नाम पर अवैध वसूली से भड़के श्रमिक
सीएमओ ईएसआई देहरादून को भेजा ज्ञापन
रुद्रपुर । श्रमिक संयुत्तफ मोर्चा उधम सिंह नगर ने ईएसआई देहरादून को ईएसआईसी हित धारक श्रमिकों से ईएसआई सी आवृत्त अस्पतालों द्वारा ओपीडी पंजीकरण के नाम पर अवैध धन वसूलने व नियम विरु( बर्ताव करने पर रोक लगाने के संबंध में ज्ञापन प्रेषित किया। जिसमे श्रमिकों ने कहा है कि ईएसआईसी पैनल में शामिल स्थानीय मेडिसिटी अस्पताल द्वारा एलजी बालाकृष्णन कंपनी में स्थाई रूप से कार्यरत श्रमिक का गत 1 जनवरी को रात्रि पाली में कार्य पर जाते समय दुर्घटना कंधा फैक्चर हो गया जिसके उपरांत कंपनी में कार्यरत अन्य श्रमिकों में रोष के चलते कंपनी प्रबंधन द्वारा श्रमिक को तत्काल मेडिसिटी अस्पताल पहुंचाया गया। उनका आरोप है कि अस्पताल प्रबंधन द्वारा ईएसआईसी द्वारा रेफर न होने के कारण तत्काल 15000 रुपए जमा करने के बाद ही उपचार करने की बात कही गई । गम्भीर रूप से घायल श्रमिक 15000 रुपये जमा करने में सक्षम न होने के कारण अगले दिन ईएसआई द्वारा रेफर कराने के पश्चात ही इलाज प्रारंभ हो सका। जबकि मुख्य चिकित्सा अधिकारी देहरादून द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार आपातकालीन एवं अवकाश की स्थिति में रोगी सीधे अस्पताल में कैशलेस उपचार करा सकता है। इस संबंध में अनुबंधित अस्पतालों को निर्देश भी जारी किए गए थे। श्रमिकों का कहना है कि सिडकुल स्थित फैक्ट्रियों में कार्यरत श्रमिकों को रात्रि पाली में आवागमन करना पड़ता है और सिडकुल में मौजूद स्ट्रीट लाइटें सभी बंद हैं जिसके चलते रात्रि पाली में कार्यरत श्रमिकों को समस्याओं का सामना करना पड़ता है। सिडकुल क्षेत्र में ट्रकों की अवैध पार्किंग लगातार बढ़ती जा रही है स्ट्रीट लाइटों के बंद होने के कारण सिडकुल क्षेत्र में चोरी व लूटपाट की घटनाओं को बढ़ावा मिल रहा है। इस संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देकर पुलिस पेट्रोलिंग को बढाने के लिए अवैध ट्रक पार्किंग हटाने के लिए व बंद पड़ी स्ट्रीट लाइटों को पुनः सुचारु कराने के संबंध में ज्ञापन दिया गया।ज्ञापन देने वालों में दिनेश चंद्र तिवारी व गणेश मेहरा आदि शामिल थे।