रंगारंग कार्यक्रमों के साथ मना जेसीज स्कूल का स्थापना दिवस

0

रूद्रपुर। जेसीज पब्लिक स्कूल के 33वें स्थापना दिवस पर भव्य समारोह आयोजित हुआ जिसका शुभारम्भ मुख्य अतिथि मंजीत सिंह असिस्टेंट सेक्रेट्री (पीई एंड स्पोर्ट्स) सीबीएसई नई दिल्ली एवं विशिष्ट अतिथि नीरज शारदा (सीए शारदा एंड शारदा एलएलपी हल्द्वानी), लायन गौरव गुप्ता अध्यक्ष राजस्थानी एकेडमी नई दिल्ली, आशीष आर्या (चेयरमैन लिटिल एंजिल स्कूल सोनीपत),संजय सिंह (एम-डी- हाईलेंडर्स स्पोर्ट्स एकेडमी), क्रिकेट कोच लियाकत अली, एसोसिएट प्रोफेसर अलताफ हुसैन गाडो, रॉय एंडरसेन,ग्लोबल एजूकेशनल एक्सपर्ट्स , कमलेश शुक्ला (विधायक रामपुर कारऽाना)कुमाऊँ विवि के क्रीड़ा
अधिकारी डॉ-नागेन्द्र शर्मा सहित विद्यालय के अनेक पूर्व छात्रें ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। शुभारम्भ माँ सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। प्रधानाचार्य यशपाल शर्मा ने अतिथियों का स्वागत करते हुए विद्यालय की उपलब्धियों से अवगत कराया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों का शुभारम्भ योग एवं संगीत की सुंदर प्रस्तुति एवं ईश वन्दना से किया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा गुरू तत्व के महत्त्व एवं विशेषताओं को दर्शाते हुए गीत, संगीत, नृत्य आदि कार्यक्रम प्रस्तुत कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। अतिथियों द्वारा केक काटकर विद्यालय का स्थापना दिवस मनाया एवं शुभकामनाएँ दी। उन्होंने कहा कि शिक्षक किसी भी शिक्षण संस्थान के आधार स्तम्भ हैं। वे शिक्षा के साथ-साथ विद्यार्थियों को नैतिक तथा आध्यात्मिक मूल्यों से अवगत कराते हुए उन्हें जिम्मेदार नागरिक बनाते हैं। विशिष्ट अतिथि नीरज शारदा ने विद्यार्थियों को आगाह करते हुए कहा कि हमें सोशल मीडिया का प्रयोग सावधानी से करना चाहिए। साथ ही जीवन में सकारात्मकता लाने को अच्छी पुस्तकें अवश्य पढ़नी चाहिए। संदीप चिलाना ने कहा कि व्यत्तिफ़त्व विकास के लिए आवश्यक है कि पढ़ाई के साथ-साथ विद्यालय की रचनात्मक गतिविधियों में सहभागिता अवश्य करनी चाहिए। पूर्व छात्र रूशिल पंत ने कहा कि असफलताओं पर समाज की प्रतिक्रियाओं से घबराये बिना अपने सपनों को साकार करने के लिए निरंतर प्रयत्न करने चाहिए तभी हम अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं। आशीष आर्या ने स्थापना दिवस की बधाई देते हुए विद्यालय की उपलब्धियों की सराहना की। पूर्व छात्र भूपेन्द्र ने कहा कि यदि जीवन में लक्ष्य निश्चित हो एवं पूर्ण निष्ठा से प्रयास किया जाए तो सफलता अवश्य मिलती है।विद्यालय प्रबन्धन के महासचिव सुरजीत सिंह ग्रोवर ने कहा कि शिक्षकों की विद्यार्थियों के भविष्य निर्माण, मार्गदर्शन तथा दिशा-निर्देशन में महत्वपूर्ण भूमिका होती है। उन्होंने कहा कि हमारी नींव मजूबत है जिसके परिणामस्वरूप आज हम सफलता के शिऽर पर हैं। हम विद्यार्थियों के समग्र विकास के लिए समय के साथ-साथ राष्ट्रीय एवं अंर्तराष्ट्रीय स्तर की सुविधाएँ प्रदान करने का निरंतर प्रयास करते रहते हैं। विद्यालय के प्रधानाचार्य यशपाल शर्मा एवं उपप्रधानाचार्य सुधांशु पन्त ने सभी आगंतुकों का आभार व्यत्तफ़ करते हुए कहा कि विद्यालय प्रबन्धन के सहयोग एवं निर्देशन में विद्यालय ने सफलता के नये कीर्तिमान स्थापित किये हैं। विद्यालय के कक्षा 10 एवं 12 में उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने वाले प्रतिभावान विद्यार्थियों को सम्मानित किया। इस दौरान विद्यालय पार्लियामेंट का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित हुआ जिसमें पदाधिकारियों ने कर्तव्य निर्वहन की शपथ ली। समस्त अतिथियों एवं पूर्व विद्यार्थियों को स्मृति चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया गया।इस दौरान विद्यालय प्रबन्धन समिति के इन्द्रजीत अरोरा, बच्चन सिंह,संदीप यादव, श्रीमती मित्तल एवं डीपीएस के प्रधानाचार्य एवं उप प्रधानाचार्य एवं पूर्व छात्र राजीव अरोरा, गौरव कनौडिया, संदीप विरमानी, यश नारंग,रोहित गुम्बर, संदीप छाबड़ा, सुऽराज सिंह, शिवांस ऽनिजो, शिवम ऽनिजो आदि मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.