कार्बेट पार्क से बाघ को भेजा राजाजी पार्क
राजाजी पार्क में बाघों की संख्या बढ़ाने के लिए की गई कार्रवाई
रामनगर। हरिद्वार स्थित राजाजी नेशनल पार्क में बाघों की संख्या बढ़ाए जाने के लिए काॅर्बेट पार्क से पार्क अधिकारियों ने एक नर बाघ को ट्रेंकुलाइज करने के साथ ही रेडियो काॅलर लगाकर बाघ को राजाजी पर भेजे जाने की कार्रवाई की जबकि पूर्व में एक बाघिन को भेजा जा चुका है । यहां पर अभी तीन और बाघ भेजे जाने हैं जिसको लेकर कार्रवाई जारी है। राजाजी पार्क में एक बड़ा क्षेत्र बाघों के लिहाज से अनुकूल माना जाता है और यहां पर महज दो बाघिन होने के चलते दूसरे कुछ बाघों को यहां लाकर राजाजी पार्क में बाघों की संख्या बढ़ाने की योजना है। इसी को लेकर राजाजी में एक बड़ा बाड़ा भी तैयार किया गया है।जिसके तहत बीते दिनों काॅर्बेट नेशनल पार्क से पहली बाघिन को काॅर्बेट पार्क के बिजरानी रेंज से 24 दिसंबर को राजाजी नेशनल पार्क में शिफ्ट किया गया था। वहीं काॅर्बेट नेशनल पार्क प्रशासन ने बीते देर रात कार्बेट के झिरना रेंज से नर बाघ को ट्रैंकुलाइज कर उस पर रेडियो काॅलर लगाने के बाद राजाजी पार्क भेजने की कार्रवाई की। जिम काॅर्बेट नेशनल प्रशासन छह दिन से बाघ की तलाश में जुटा हुआ था, जिसमें ड्रोन की भी मदद ली गई। पार्क निदेशक राहुल ने बताया कि राजाजी नेशनल पार्क में दो मादा टाइगर हैं जबकि काॅर्बेट नेशनल पार्क से एनटीसीए व राज्य सरकार से मिले दिशा निर्देशों के अनुसार तीन मादा व दो नर टाइगररों को भेजा जाना है। उन्होंने बताया कि राजाजी पार्क में अब दो मादा व एक नर टाइगर को भेजे जाने की कार्रवाई गतिमान है।