एनएच-74 में गदरपुर बाईपास का काम पूरा नहीं होने के मामले में हाईकोर्ट ने जारी किया अवमानना नोटिस

0

नैनीताल/गदरपुर। हाई कोर्ट ने ऊधमसिंह नगर जिले के एनएच-74 में गदरपुर बाईपास का काम पूरा नहीं होने के मामले को गंभीरता से लिया है। कोर्ट ने प्रदेश सरकार, डीएम, एनएचएआइ और नगरपालिका गदरपुर के ईओ को अवमानना नोटिस जारी कर तीन सप्ताह में जवाब दाखिल करने के निर्देश दिए हैं। बता दें करीब आठ किमी लम्बे बाईपास मार्ग का निर्माण वर्ष 2016 तक पूरा होना था लेकिन लापरवाही और हीलाहवाली के चलते बाईपास का काम अभी तक लटका हुआ है।जबकि इसी हाईवे पर पिछले कई वर्षों से टाॅल भी वसूला जा रहा है। व्यापार मंडल गदरपुर के महामंत्री मनीष फुटेला ने बाईपास मामले में हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की थी। याचिका में कहा गया था कि बाइपास नहीं होने की वजह से आए दिन जाम लगता है। सड़क हादसों में लोग जान गंवा रहे हैं। इस पर मई 2019 में मुख्य न्यायाधीश की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने बाईपास निर्माण कार्य जनवरी 2020 तक पूरा करने के निर्देश दिए थे। जब तय समय में काम पूरा नहीं हुआ तो मनीष फुटेला की ओर से हाईकोर्ट में अवमानना याचिका दायर की गई। शुक्रवार को न्यायाधीश न्यायमूर्ति शरद कुमार शर्मा की एकलपीठ में मामले को सुनने के बाद पक्षकारों को अवमानना नोटिस जारी किया है। बाईपास को लेकर हाईकोर्ट की सख्ती के बाद अब बहुप्रतीक्षित गदरपुर बाईपास निर्माण जल्द शुरू होने की उम्मीद जगी है। बता दें बाईपास निर्माण के लिए कई बार आंदोलन हो चुके हैं लेकिन इसके बावजूद अभी तक बाईपास का निर्माण शुरू नहीं हो पाया है। बाईपास निर्माण नहीं होने के चलते गदरपुर में आये दिन जाम की स्थिति बनी रहती है। इसके अलावा आये दिन सड़क हादसों में लोगों की जान जा रही है। इस मामले को हाईकोर्ट में उठाने वाले समाजसेवी मनीष फुटेला ने मामले में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को भी शिकायती पत्र भेजा था। जिसके बाद एनएचएआई की ओर से कार्यदायी संस्था को कार्य शुरू करने के लिए चेतावनी नोटिस जारी किया गया था। एनएच के उप प्रबंधक तकनीकी ने परियोजना निदेशक को आवश्यक कार्रवाई कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिये थे। लेकिन नतीजा ढाक के तीन पात रहा। याचिका कर्ता नगर व्यापार मण्डल के महामंत्री मनीष फुटेला ने मामले में हाईकोर्ट द्वारा सख्ती जताने पर हाईकोर्ट का आभार व्यक्त किया है। साथ ही उन्होंने बाईपास निर्माण जल्द शुरू होने की उम्मीद जताई है। मनीष फुटेला ने कहा कि बाईपास का निर्माण जनहित में जरूरी है। इससे क्षेत्रवासियों को जाम के साथ ही वाहन दुर्घटनाओं से भी निजात मिलेगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.