भंडारा जिला अस्पताल में आग लगने से 10 बच्चे जिंदा जले

0

मुंबई। महाराष्ट्र के भंडारा में दिल दहलाने वाला मामले सामने आया है। यहां के जिला अस्पताल में शुक्रवार देर रात विशेष नवजात देखरेख इकाई में आग लगने से 10 नवजात बच्चों की जलकर मौत हो गई। डाॅक्टरों ने यह जानकारी दी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ठाकरे ने महाराष्ट्र अस्पताल अग्निकांड पर दुख व्यत्तफ किया। डाॅक्टर ने बताया कि नवजात बच्चों की उम्र एक महीने से तीन महीने के बीच थी। जिला सिविल सर्जन प्रमोद खंडाते ने बताया कि भंडारा जिला अस्पताल में शुक्रवार देर रात एक बजकर 30 मिनट के आसपास आग लग गई। इकाई में 17 बच्चे थे, जिनमें से सात को बचा लिया गया। सबसे पहले एक नर्स ने अस्पताल के शिशु देखभाल विभाग से धुआं उठते देखा, जिसके बाद डाॅक्टरों और अन्य कर्मचारियों को खबर की गई। इकाई के ‘इनबाउंड वार्ड’ से सात बच्चों को दमकल कर्मियों ने सुरक्षित बाहर निकाल लिया लेकिन 10 बच्चों को बचाया नहीं जा सका। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उ(व ठाकरे ने भंडारा जिला अस्पताल में आग लगने की घटना में नवजात बच्चों की मौत पर दुःख व्यत्तफ करते हुए मामले की जांच के आदेश दिए हैं। मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी बयान के मुताबिक, घटना की जानकारी मिलने के तुरंत बाद ठाकरे ने स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे से बातचीत की। उन्होंने जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक से बातचीत करके उन्हें जांच करने के लिए कहा है।पीएम मोदी ने ट्वीट किया, ‘महाराष्ट्र के भंडारा में दिल दहला देने वाला हादसा, जहां हमने अनमोल मासूमों को खो दिया। मेरी सहानुभूति सभी शोक संतृप्त परिवारों के साथ हैं। आशा करता हूं कि घायल जल्द से जल्द ठीक हो जाएं। महाराष्ट्र के भंडारा जिले के सरकारी अस्पताल में आग लगने की घटना ने पूरे देशभर के लोगों की संवेदनाओं को हिलाकर रख दिया है। इसी घटना पर गृहमंत्री अमित शाह ने भी अपनी संवेदनाएं व्यत्तफ की हैं। गृहमंत्री ने अपने ट्विटर पर लिखा है- महाराष्ट्र के भंडारा जिला अस्पताल में हुई आग की दुर्घटना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। मुझे शब्दों से परे दर्द हो रहा है। मेरी संवेदनाएं शोक संतृप्त परिवारों के साथ हैं। भगवान उन्हें इस अपूरणीय क्षति को सहन करने की शत्तिफ दे। भंडारा जिले में जान गंवाने वाले बच्चों के परिवारों के प्रति संवेदनाएं व्यत्तफ करते हुए राहुल गांधी ने लिखा है महाराष्ट्र के भंडारा जिले के अस्पताल में आग लगने की दुर्भाग्यपूर्ण घटना बेहद कारुणिक है। जिन परिवारों ने अपने बच्चों को खो दिया है उनके प्रति मेरी संवेदनाएं हैं। मैं महाराष्ट्र सरकार से अपील करता हूं कि वे घायलों और मृतकों के परिवारों को हर संभव सहायता प्रदान करें। केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने भी भंडारा जिले की इस घटना पर अपना दुःख व्यत्तफ किया है। स्मृति ईरानी ने ट्विटर पर लिखा है- महाराष्ट्र के भंडारा जिला अस्पताल में आग लगने से हुई शिशुओं की मौत की घटना बेहद हृदयविदारक और भीषण है। इस घटना में अपने बच्चों की जान गंवाने वाले माता-पिता और उनके परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है। शांति!

Leave A Reply

Your email address will not be published.