जिसे टिकट मिलेगा उसे माला पहना दूंगा: हरदा

0

रूद्रपुर। पूर्व सीएम हरीश रावत ने मीडिया से बातचीत के दौरान शुक्रवार को कहा कि मैं अपनी पूरी ताकत से अहंकारियों व धनबलियों से लड़ूंगा। 14 जनवरी को गौचर व 15 जनवरी को बागेश्वर में सरयू नदी किनारे संकल्प लेकर आगे बढ़ूंगा। संकल्प उस स्थानीय अर्जुन की खोज का, जो इन अहंकारियों और धनबलियों से लड़ेगा। राष्ट्रीय स्तर पर राहुल गांधी पहले से स्थापित अर्जुन हैं। रुद्रपुर में कांग्रेस के कार्यक्रम में शामिल होने के बाद शुक्रवार को काशीपुर पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव में टिकट देने में मेरी भूमिका सिर्फ इतनी होगी कि मैं जिसे टिकट मिलेगा, उसे माला पहना दूंगा। गुटबाजी के सवाल पर कहा कि कांग्रेस लोकतांत्रिक प्रक्रिया अपनाने वाली पार्टी है और पूरा संगठन एकजुट है।कांग्रेस के नेता त्रिलोक अधिकारी के निवास पर पहुंचे पूर्व सीएम ने प्रेेसवार्ता में कहा कि किसानों के आंदोलन में पूरे देश को समर्थन में आना चाहिए। उत्तराखंड के किसान भी तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग कर रहे हैं। हरदा ने कहा कि 2022 के चुनावों में कांग्रेस पूरे बहुमत के साथ सत्ता में आएगी। बीते रोज काशीपुर में प्रदेश प्रभारी के आगमन पर अपनी गैरमौजूदगी पर हरीश रावत ने कहा कि मुझे आमंत्रित नहीं किया गया था। वैसे भी वह संगठनात्मक ढांचे को लेकर तथा प्रभारी द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम था, जिसमें उनकी जरूरत भी नहीं थी। अगर पार्टी अध्यक्ष बुलाते तो जरूर जाता। मैं सत्ता में रहता तो काशीपुर आज जिला होता। हरदा ने दल बदल को पाप बताया। अलबत्ता लोकतंत्र की रक्षा के लिए भाजपा में टूट होना जरूरी है। पार्टी छोड़कर भाजपा में गए विधायकों की वापसी पर हरीश रावत बोले कि राज्य हित में यह जरूरी है। पत्रकार वार्ता के दौरान वरिष्ठ कांग्रेस नेता मनोज जोशी, विनोद शर्मा वात्सल्य, विमल गुडिया, मुत्तफा घ्क्षसह, इंदुमान, दीपिका आत्रेय, महानगर महिला कांग्रेस अध्यक्ष उमा वात्सल्य, अलका पाल, गीता चैहान, बार एसोसिएशन अध्यक्ष इंदर घ्क्षसह एडवोकेट, विकल्प गुडिया, शफीक अंसारी, उमेश जोशी एडवोकेट, महेंद्र बेदी,सुरेश शर्मा जंगी, जयघ्क्षसह गौतम, जितेंद्र सरस्वती माजिद खां, अब्दुल अजीज कुरैशी आदि मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.