क्षेत्रीय भ्रमण कर स्थानीय स्तर पर हो समस्याओं का निस्तारणःडीएम

0

रूद्रपुर, 23 जुलाई। मुख्यमंत्री के निर्देशो के क्रम मे जनता की समस्याओं का निस्तारण त्वरित गति से करने के लिए जनपद मुख्यालय में प्रत्येक सोमवार को जिला कार्यालय में जन-सुनवाई दिवस का आयोजन किया जाता है। इसी क्रम में आज जिलाधिकारी डा- नीरज ऽैरवाल की अध्यक्षता में जिला कार्यालय में जन-सुनवाई दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें फरियादियों द्वारा 70 से अधिक समस्याएं दर्ज करायी गयी। जिलाधिकारी द्वारा अधिकारियो को आवश्यक दिशा- निर्देश देकर कुछ समस्याओ का निस्तारण मौके पर कराया गया। जिला अधिकारी ने अधिकारियो को निर्देशित करते हुये कहा उन्हें आज जो समस्याएं निस्तारित करने हेतु दी गयी है, उनका निस्तारण शीघ्र करे व की गई कार्यवाही से शिकायत कर्ताओं को भी अवगत करायेे। उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों को जनसमस्याओं के प्रभावी निराकरण हेतु आपसी तालमेल से कार्य करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने अधिकारियों से कहा कि स्थानीय स्तर की समस्याओं के निस्तारण हेतु जनता को जिला मुख्यालय की अनावश्यक दौड़ न लगानी पड़े। इसलिए सभी अधिकारी समय-समय पर क्षेत्रीय भ्रमण कर, समस्याओं का स्थानीय स्तर पर ही निस्तारण करना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा समस्याओ के निराकरण के साथ-साथ सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओ का भी प्रचार-प्रसार करे। जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री मोबाईल एप व समाधान पोर्टल के माध्यम से प्राप्त शिकायतों एवं समस्याओं के त्वरित गति से समाधान हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। जन सुनवाई दिवस में फरियादियों द्वारा पानी की निकासी, आर्थिक सहायता, पीएम आवास योजना का लाभ चाहने, भूमि विवाद को सुलझाने, राशन कार्ड बनवाने, जाति प्रमाण पत्र बनवाने, मार्ग बनवाने आदि से सम्बन्धित समस्याएं दर्ज करायी गयी। जन सुनवाई दिवस में गजेन्द्र सिंह निवासी नगला तराई ऽटीमा ने पानी की निकासी हेतु छोटे पाईप लाईन के स्थान पर बडी पाईप लाईन लगवाने, तरराम सिंह निवासी देशभुडिया ऽटीमा द्वारा ऽेत की मेड पर अवैध रूप से लगाये गये बिजली के ऽम्भे हटवाने, गुरवचन सिंह निवासी पण्डरी सितारगंज द्वारा अवैध आवासीय कालोनी को काटने से रोके जाने के सम्बन्ध में, प्रमोद सिंह जैतपुर घोशी काशीपुर द्वारा स्वतंत्र संग्राम के आश्रितो को भूमि का पट्टðा स्वीकृत किये जाने, प्रदीप सिंह बन्नाऽेडा बाजपुर द्वारा मृतक आश्रित के रूप मे बाजपुर चीनी मिल मे नौकरी दिलाने आदि से सम्बन्धित थे। जनसुनवाई दिवस में मुख्य विकास अधिकारी आलोक कुमार पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी प्रताप सिंह शाह,जगदीश चन्द्र काण्ड पाल, मुख्य चिकित्साधिकारी डा- शैलजा भट्टð,एसई लोनिवि जीसी विश्वकर्मा, जिला पूर्ति
अधिकारी श्याम आर्य, जिला शिक्षा अधिकारी रवि मेहता, जिला आपदा प्रबन्धन अधिकारी डा- अनिल शर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थि थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.