अपराध नियंत्रण में जनसहयोग जरूरीः एसएसपी

0

हल्द्वानी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जन्मेजय खंडूरी द्वारा नीलम कॉलोनी सिद्धेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में पुलिस तथा स्थानीय नागरिकों के जन सहयोग से एक पुलिस चौपाल का आयोजन किया गया। चौपाल का मुख्य उद्देश्य का मुख्य शीर्षक ‘आपकी जागरूकता आपकी सुरक्षा ’ था। पुलिस चौपाल में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने जनता को जागरूक करने के लिए अधीनस्थ पुलिस कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।उन्होंने कहा कि नशा मुक्ति के लिए अभिभावक अपने बच्चों बच्चों की निगरानी करें।उन्होंने कहा कि नशे को रोकने के लिए सर्वप्रथम परिवार की मुख्य भूमिका होती है। साथ ही उन्होंने कहा कि गांव क्षेत्र में भ्रमण करने वाले अजनबी व्यत्तिफ़यों की तत्काल सूचना पुलिस को दें। उन्होंने कहा कि रात्रि को सोने से पहले अपने घरों के बाहर की लाईट को ऽुला छोड़े। एसएसपी ने अफवाहों पर ध्यान ना देने का आहवान भी किया। उन्होंने कहा कि जन सहयोग से ही अपराधों पर अंकुश लगाया जा सकता है। लोगों को खुद भी सतर्क रहने की आवश्यकता है। कहा कि अपने आस पड़ोस के सभी लोगों को सुरक्षा को लेकर जागरूक करें और अपराध नियंत्रण में पुलिस को सहयोग करें। इस दौरान चौकी इंचार्ज अजेन्द्र प्रसाद सहित अन्य पुलिस कर्मी भी मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.