डीजीपी अशोक कुमार से मिले कांग्रेस नेता ,बंशीधर भगत के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग
देहरादून। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत के द्वारा नेता प्रतिपक्ष केखिलाफ अमर्यादित बयान की शिकायत लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व में कांग्रेसजनों के प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस मुख्यालय पहुंच कर डीजीपी अशोक कुमार को शिकायती पत्र सौंप कर सक्षम धाराओं में मुकदमा दर्ज करने की कार्यवाही की मांग की। कांग्रेस नेताओं ने डीजीपी को सौपे ज्ञापन में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री बंशीधर भगत द्वारा नेता प्रतिपक्ष डॉ0 इन्दिरा हदयेश के बारे में की गई अमर्यादित व अशोभनीय टिप्पणी तथा गाली-गलौज के विरूद्ध एफ-आई-आर- दर्ज करते हुए कहा कि दिनांक 5 जनवरी, 2021 को जनपद नैनीताल के भीमताल में भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित एक सार्वजनिक कार्यक्रम में अपने संबोधन में राज्य की वरिष्ठ राजनेता एवं वर्तमान में नेता प्रतिपक्ष डॉ0 इन्दिरा हृदयेश के सम्बन्ध में आपत्तिजनक टिप्पणी की गई। बंशीधर भगत ने अपने वत्तफ़व्य में कहा ता प्रतिपक्ष कह रही हैं कि 5-6 विधायक मेरे सम्पर्क में हैं, अरे बुडिया तुझसे क्यों सम्पर्क करेंगे। डूबते जहाज से सम्पर्क करेंगे? भाजपा प्रदेश अध्यक्ष की उपरोत्तफ़ टिप्पणी न केवल भद्दी व अशोभनीय है अपितु मातृशत्तिफ़ का अपमान है तथा संज्ञेय अपराध की श्रेणी में आती है। अतः उत्तराऽण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी आपसे श्री बंशीधर भगत प्रदेश अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी उत्तराऽण्ड बलवीर रोड देहरादून, के विरूद्ध सक्षम धाराओं में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कर उचित कार्रवाई करने का कष्ट करें। वहीं प्रदेश की राजधानी देहरादून में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह समेत सैकड़ों कार्यकर्ताओ ने एस्लेहाल चौक पर पहुंचकर जोरदार नारेबाजी की साथ ही भाजपा अध्यक्ष बंशीधर भगत का पुतला दहन किया। इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने कहा कि जब तक बंशीधर भगत सार्वजनिक रूप से माफी नहीं मांगते उनका विरोध जारी रहेगा। वत्तफ़ाओं ने कहा कि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भगत का बयान महिलाओं के प्रति उनकी सोच को दर्शाता है। इस दौरान प्रदेश अघ्क्ष प्रीतम सिंह और उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना समेत अन्य नेता मौजूद थे।