रानीखेत में कांग्रेस नेताओं ने बंशीधर भगत का काफिला रोक कर काले झंडे दिखाये

0

अल्मोड़ा। नेता प्रतिपक्ष डॉ- इंदिरा हृदयेश पर उत्तराखंड भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत की आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद कांग्रेस में उबाल है। मंगलवार को बंशीधर भगत की उत्तफ़ टिप्पणी सामने आने के बाद बुधवार को जगह-जगह प्रदर्शन का दौर जारी रहा। वहीं अपने कुमाऊं दौरे पर रानीखत पहुंचे भगत को कांग्रेस कार्यकर्ताओं के भारी विरोध का सामना करना पड़ा। यहां कार्यकर्ताओं ने उनका काफिला रोक कर काले झंडे दिखाये और उनके विरोध में नारेबाजी की। इस दौरान पुलिस से धक्का-मुक्की भी हुई। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने मंगलवार को अपने भीमताल दौरे के दौरान कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष डॉ- इंदिरा हृदयेश की उम्र पर आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए ऐसी बात कह दी कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को पार्टी की ओर से माफी मांगनी पड़ गई। वायरल हुए एक वीडियो में भगत कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष की उम्र पर आपत्तिजनक टिप्पणी के साथ यह कहते सुनाई दे रहे हैं कि वृद्ध नेता प्रतिपक्ष के संपर्क में अब कौन आएगा। डूबते जहाज के संपर्क में कौन आता है? भगत के इस बयान के वायरल होते ही सोशल मीडिया पर कड़ी प्रतिक्रियाएं आने लग गईं। मामला अभी-अभी स्वस्थ होकर लौटे मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के संज्ञान में आया तो उन्होंने ट्वीट के जरिये बयान से हुए नुकसान की भरपाई की कोशिश की। उन्होंने ट्वीट कर भगत के बयान पर दुःख जताया और व्यत्तिफ़गत रूप से क्षमा मांगी। वहीं प्रदेश की राजधानी देहरादून में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह समेत सैकड़ों कार्यकर्ताओ ने एसलेहाल चौक पर पहुंचकर जोरदार नारेबाजी की साथ ही भाजपा अध्यक्ष बंशीधर भगत का पुतला दहन किया। इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने कहा कि जब तक बंशीधर भगत सार्वजनिक रूप से माफी नहीं मांगते उनका विरोध जारी रहेगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.