बिग ब्रेकिंग.. इंदिरा हृद्येश पर बंशीधर भगत की अभद्र टिप्पणी से कांग्रेसियों का पारा सातवें आसमान पर ,मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र ने मांगी माफी
देहरादून(दर्पण ब्यूरो)। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आधी रात के बाद 12.38 बजे ट्वीट कर विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश से क्षमा मांगी। महिलाओं के प्रति अमर्यादित और संवेदनहीन बयान देने के मामले में अब खुद सत्तासीन भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत चैरफा घिरते जा रहे है। मंगलवार को भीमताल विधानसभा क्षेत्र में आयोजित भाजपा कार्यकर्ताओं की एक सभा को संबोधित करते हुए बंशीधर भगत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है। इतना ही नहीं इस वीडियो में बंशीधर भगत कांग्रेस की वरिष्ठ महिला विधायक एवं विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डा. इंदिरा हृदयेश के एक बयान का हवाला देते हुए बाल रहे है कि इस बुड़िया के सम्पर्क में कौन विधायक हो सकता है आखिर डूबते हुए जहाज से कौन सम्पर्क करेगा जबकि भगत खुद हंसते हुए भाषण देते हुए दिखाई दिये साथ ही वहां मौजूद लोग उनके इस बयान पर ठहाके लगाने लगे। बहरहाल बशीधर भगत के इस वीडियो को आधार बनाकर अब कांग्रेस ने प्रदेश में सत्तासीन भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष के खिलाफ मोर्चा खोलने की रणनीति तैयार कर ली है। देर रात मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी इस मसले पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष की टिप्पणी को अशोभनीय करार देते हुए खुद नेताप्रतिपक्ष इंदिरा से माफी तक मांग ली है। हांलांकि नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृद्येश ने मीडिया से वार्ता के दौरान कहा कि जिस प्रकार भाजपा के वरिष्ठ नेता ने महिलाओं पर अमर्यादित टिप्पणी कर अपमानित किया है उससे भाजपा और सरकार का चाल चरित्र और चेहरा उत्तराखंड की जनता के सामने उजागर हो रहा है। प्रचंड बहुमत की सत्ता के नशे में चूर भाजपा नेताओं को अब महिलाओं का सम्मान करना भूल गई है महिला सुरक्षा, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के दावे सिर्फ जुमले साबित हो गये है। आगामी विधानसभा के चुनाव में भाजपा को सबक सिखाकर ही दम लेगी साथ ही पूरे प्रदेश में महिला विरोधी भाजपा के खिलाफ जनता को आवाज उठानी होगी। पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने इस तरह के बयान को नारी शक्ति का अपमान बताया। पूर्व मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया पर ऐ पोस्ट में लिखा है कि सार्वजनिक जीवन में शब्दों की गरिमा का ध्यान रखना बहुत आवश्यक है, यदि शब्द किसी महिला को संबोधित कर या महिला को इंगित कर कहे जा रहे हों, उसमें किसी भी प्रकार की चूक माफी के लायक नहीं होती है और फिर यदि जानबूझकर के आप कुछ अभद्र बात, अभद्र तरीके से कर रहे हों तो फिर ऐसे व्यक्तियों के विषय में सोचना पड़ता है कि ये लोग सार्वजनिक जीवन के लायक हैं या नहीं! श्री बंशीधर भगत जी ने अपने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुये श्रीमती इंदिरा हृदयेश जी के विषय में जिस अमर्यादित ढंग से टिप्पणी की है, मैं उसकी निंदा करता हूं और #भाजपा की संस्कृति का यह निम्नतम स्वरूप है, शायद भाजपा भी अपने अध्यक्ष की इस टिप्पणी पर शर्मिंदा होगी। अब आधी रात के बाद खुद मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के ट्वीट कर नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश से क्षमा याचना करने से पूरे मामले ने गंभीर मोड़ ले लिया है। माना जा रहा है कि भाजपा आलाकमान इस प्रकरण को लेकर अत्यंत गंभीर है। वहीं, डा. इंदिरा हृदयेश को लेकर की गई टिप्पणी से कांग्रेसियों का पारा सातवें आसमान पर है। जिलाध्यक्ष सतीश नैनवाल के मुताबिक आज नैनीताल के सभी ब्लॉक और महानगर कमेटियां अपने-अपने क्षेत्र में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के पुतले फूंकने के साथ पीएम को पत्र भेजेंगे। इस पत्र में वे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग करेंगे। इधर, कांग्रेस की वरिष्ठ नेता के खिलाफ की गई अभद्र टिप्पणी के बाद भाजपा भी असहज महसूस कर रही है। मुख्यमंत्री को गत 28 दिसंबर को दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया था। सोमवार को उनकी पत्नी और पुत्री भी एम्स से डिस्चार्ज हो गईं। मुख्यमंत्री कार्यालय के सूत्रों के मुताबिक, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र बुधवार दोपहर पत्नी और पुत्री के साथ देहरादून लौट आएंगे।