देवेंद्र यादव के कुमाऊं आगमन से नेताओं में भारी उत्साह,सात जनवरी से तीन दिवसीय दौरा
यूथ और बूथ पर फोकसः काशीपुर,हल्द्वानी और रुद्रपुर पहुंचेंगे कांग्रेस प्रदेश प्रभारी
देहरादून/रूद्रपुर(दर्पण ब्यूरो)। आगामी 2022 के विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही कांग्रेस हाईकमान ने पार्टी नेताओं के साथ यूथ और बूथ कार्यकर्ताओं को सक्रिय करने साथ ही विधानसभा क्षेत्रों में मजबूत रणनीती तैयार करने में जुट गई है। माना जा रहा है कि प्रत्याशी चयन को लेकर नेताओं के बीच गुटबाजी को थामने के लिये कांग्रेस प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव ने विशेष कमेटी का गठन करने की तैयारी की है। प्रदेश में जातीय एवं क्षेत्राीय संतुलन के लिये भी वरिष्ठ पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौपी जा सकती है। इतना ही नहीं महिला कांग्रेस को सियासी मोर्चे के लिये सक्रिय करने की रणनीती बनाचुकी है जो महंगाई और महिला अपराधों से जुड़े मुद्दों को उठाकर जनता के पहुंचेगी। हांलाकि चुनावी समर में युवा नेताओं के साथ ही महिला कार्यकर्ताओं को 50 प्रतिशत टिकट देने की वकालत भी की जा रही है। बहरहाल उत्तराखंड में प्रचंड बहुमत से काबिज भाजपा से मुकाबले के लिये एकबार फिर कांग्रेस प्रदेश प्रभारी बनने के बाद देवेेंद्र यादव पहली बार कुमाऊं दौरे में निकलेंगे। देहरादून में दो बार कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन में पहुंचने के बाद प्रदेश प्रभारी का फोकस फिलहाल फोकस नैनीताल व ऊधमसिंह नगर जिले पर हैं। उत्तराखंड में सात जनवरी से प्रारंभ हो रहे अपने तीन दिनी दौरे में वह ऊधमसिंहनगर और हरिद्वार जिलों में बूथ स्तर के कार्यकत्र्ताओं के साथ बैठकों में शामिल होंगे। दौरे के आखिरी दिन नौ जनवरी को देहरादून में प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्षों, महामंत्रियों, प्रदेश सचिवों एवं जिला व शहर अध्यक्षों के साथ बैठक तय की गई है। नए प्रदेश प्रभारी का फोकस बूथ पर है। बूथ भाजपा की चुनावी रणनीति का सबसे अहम हिस्सा माना जाता है। कांग्रेस भी अब उसी राह पर चल रही है ताकि चुनाव में पार्टी को बढ़त मिल सके। पिछले साल सितंबर में ढाई साल के लंबे कार्यकाल के बाद अनुग्रह नारायण सिंह को उत्तराखंड प्रदेश प्रभारी से मुत्तफ कर देवेंद्र यादव को कमान सौंपी गई थी। लेकिन कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह से वह कुमाऊं नहीं पहुंच सके। हालांकि मंडल के पदाधिकारियों ने दून जाकर प्रभारी संग बैठक में हिस्सा जरूर लिया। सोमवार को स्वराज आश्रम में आयोजित बैठक में नेता प्रतिपक्ष ने भी पदाधिकारियों से साफ कहा कि बूथ पर फोकस कर नए सदस्यों को पार्टी से जोड़ा जाए। अब दो दिवसीय दौरे में आ रहे प्रदेश प्रभारी भी पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं को बूथ मैनेजमेंट के टिप्स देंगे। सात जनवरी को प्रदेश प्रभारी सुबह काशीपुर पहुंच पदाधिकारियों व बूथ कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे। दोपहर में हल्द्वानी पहुंच कुमाऊं मंडल के प्रदेश उपाध्यक्ष, महामंत्राी, प्रदेश सचिव, जिला व शहर अध्यक्षों के संग बैठक करेंगे। रात्रि विश्राम के बाद अगले दिन रुद्रपुर में बूथ कार्यकर्ताओं की बैठक में चुनावी टिप्स देंगे। कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी इस बार कुमाऊं मंडल से अपने उत्तराखंड दौरे की शुरुआत कर रहे हैं। इससे पहले दो दौरे देहरादून तक ही सीमित रहे हैं। दोनों मंडलों, कुमाऊं व गढ़वाल का यह उनका पहला दौरा होगा। प्रदेश कांग्रेस महामंत्राी संगठन विजय सारस्वत ने बताया कि देवेंद्र यादव सात जनवरी को नई दिल्ली से काशीपुर पहुंचेंगे। काशीपुर में शहर कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों एवं बूथ कार्यकर्ताओ की बैठक में भाग लेंगे। इसके बाद वह हल्द्वानी में कुमाऊं मंडल के प्रदेश उपाध्यक्षों, महामंत्रियों, सचिवों, जिला व शहर अध्यक्षों के साथ बैठक करेंगे। बताया जा रहा है कि रात्रि विश्राम हल्द्वानी में करने के बाद अगले दिन आठ जनवरी को वह रुद्रपुर पहुंचेंगे। वहां महानगर कांग्रेस कमेटी के बूथ कार्यकर्ताओं की बैठक में शामिल होंगे। रुद्रपुर से जसपुर होते हुए वह हरिद्वार जाएंगे। वहां कार्यकर्ताओ से मुलाकात और श्रीगंगा आरती में शिरकत करने का उनका कार्यक्रम तय है। हरिद्वार में रात्रि विश्राम के बाद वह नौ जनवरी को सुबह 11 बजे देहरादून में प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पहुंचेंगे। यहां गढ़वाल मंडल के प्रदेश उपाध्यक्षों, महामंत्रियों, सचिवों और जिला व शहर अध्यक्षों की बैठक लेंगे। शाम को वह राजपुर विधानसभा क्षेत्र के बूथ कार्यकर्ताओ की बैठक में शिरकत करेंगे।