मैंने सिर्फ सुना था त्रिवेंद्र जीरो वर्क सीएम हैं विश्वास हो गया है : मनीष सिसोदिया

0

सिसोदिया ने किया डोईवाला के जीवनवाला सरकारी स्कूल  का स्थलीय निरीक्षण
देहरादून। दिल्ली के उप मुख्यमंत्री और आप के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया ने उत्तराखंड के सीएम पर सियासी हमला बोलते हुए कहा कि अब तक मैंने सिर्फ सुना था कि त्रिवेंद्र जीरो वर्क सीएम हैं, लेकिन आज जब मदन कौशिक सरकार के मात्र पांच काम गिनाने नहीं आ सके तो इससे यह विश्वास हो गया है कि मुख्यमंत्री ने कोई काम किया ही नहीं है। यही कारण है कि सरकार के प्रवत्तफा और वरिष्ठ मंत्री मदन कौशिक यहां नही आए हैं। उत्तराखंड के विकास कार्यों पर शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक से खुली बहस के लिए आम आदमी पार्टी आप के वरिष्ठ नेता और दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया तय समय पर आइआरडीटी आडिटोरियम पहुंच गए। वे यहां उत्तराखंड सरकार के प्रवत्तफा और शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक का इंतजार करते रहे, लेकिन वे नहीं पहुंचे। इसके बाद उन्होंने सरकार को आड़े हाथ लिया और फिर डोईवाला ब्लाॅक के अंतर्गत जीवनवाला स्थित सरकारी स्कूल के निरीक्षण के लिए निकल गए। इसे दौरान उन्होने सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत की विधानसभा क्षेत्र में पहुंचकर आप नेताओ के साथ  स्कूल का स्थलीय निरीक्षण किया जहां शौंचालय समेत प्रांगण की स्थिती बदहाल देखरक सरकार की कार्यप्रणली पर सवाल खडत्रे किये साथ ही दिल्ली के सरकारी स्कूलों की व्यवस्थाओं में व्यपक सुधार होने का दावा किया। सरकारी स्कूलों को ठीक कराने के लिये उत्तराखंड सरकार के पास कोई योजना नहीं है और जनता को महंगे स्कूलों में बच्चों को भेजना पड़ता है। उन्होंने कहा कि  दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने त्रिवेंद्र सरकार को आड़े हाथों लिया है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड सरकार में दिल्ली माॅडल के सामने खड़े होने का दम नही है। उन्होंने ये तक कह दिया कि भाजपा की नीति ही भागने की है। ये उत्तरप्रदेश में भी भाग गए थे और आज यहां भी नहीं आए हैं। गौरतलब है कि मनीष सिसोदिया ने शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक को पत्र भेजकर चार जनवरी को सर्वे चैक स्थित आइआरडीटी सभागार में खुली बहस के लिए आमंत्रित किया था। इसके लिए मनीष सिसोदिया रविवार रात दून पहुंचे। यहां पहुंचने पर मनीष सिसोदिया ने एक बयान जारी कर कहा कि खुली बहस की चुनौती को लेकर मदन कौशिक ने प्रेस वार्ता कर कहा कि वह दिल्ली जाकर खुली बहस करेंगे। उन्होंने आप पर राजनीति का मजाक उड़ाने और पर्यटकों की तरह आने-जाने करार दिया है। इस पर कटाक्ष करते हुए सिसोदिया ने कहा कि मदन कौशिक ने अपनी सरकार की नाकामियों को छुपाने के लिए प्रेसवार्ता की है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.