होटल कारोबारी की हत्या का पर्दाफाश,एक गिरफ्तार
हल्द्वानी। काठगोदाम निवासी होटल कारोबारी की हत्या के रहस्य से पर्दा उठ चुका है। सूत्रों की माने तो हरीश नामक युवक ने हत्या को अंजाम दिया था। हत्या के पीछे की वजह अमित द्वारा उसकी पत्नी को मैसेज करना था। वहीं, नौ दिन से परेशान हल्द्वानी पुलिस ने आरोपित को पकडने के बाद राहत की राहत सांस ली। काठगोदाम के चांदमारी निवासी अमित कुमार की 24 दिसंबर की शाम की घर और ससुराल के बीच में गोली मार हत्या कर दी गई थी। अमित का अपनी पत्नी से विवाद था। चार माह पहले पत्नी ने पति व ससुरालियों पर उत्पीडन का मुकदमा दर्ज कराया था। जिस वजह से मृतक के स्वजनों ने काठगोदाम थाने में ससुरालियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया। लेकिन उनसे हुई पूछताछ में पुलिस को कोई सुराग नहीं बदला। जिसके बाद पुलिस ने अमित के पुराने विवाद या रंजिश के बिंदु को केंद्र में जांच आगे बढ़ाई मगर यही लाइन भी फेल हो गई। सर्विलांस व सीसीटीवी खंगालने के दौरान भी कुछ खास मदद नहीं मिली। मगर तीन दिन पहले सीसीटीवी में एक चेहरा नजर आ गया। लेकिन अंधेरे की वजह से फोटो धुंधली आई तो पुलिस की टेंशन और बढ़ गई। काफी प्रयासों के बाद पुलिस हत्यारोपित के पास पहुंच गई। मामले में काठगोदाम पुलिस ने अमित के घर से करीब 300 मीटर दूर रहने वाले एक हरीश नामक व्यत्तिफ को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने कबूला कि अमित ने उसकी पत्नी के मोबाइल में कई बार मैसेज भेजे थे। जिस वजह से उसने मर्डर की प्लानिंग बनाई। हत्या में इस्तेमाल असलहा भी बरामद हो गया है।