नही रुक रहा हादसों का सिलसिला,ट्रैक्टर ट्राली से टकरा बाइक सवार पिता पुत्र की मौत

0

बाइक से सिडकुल रोड पर दुर्घटनाओं में सैकड़ों लोग गवा चुके है अपनी जान
(दर्पण संवाददाता) सितारगंज। सड़क हादसे में बाइक सवार पिता-पुत्र की मौत हो गई है। हादसे के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। एक सप्ताह के भीतर हादसों में तीन लोगों की मौत से ग्रामीणों में ओवरलोड खनन वाहनों के खिलाफ भारी रोष पनप रहा है। सिडकुल रोड के ग्राम बरुआबाग निवासी चंद्रमा तिवारी पुत्र रामकृपाल तिवारी अपने 12 वर्षीय बेटे आलोक तिवारी के साथ शनिवार की शाम शनि देव मंदिर में पूजा अर्चना करने बाइक से जा रहे थे। ग्राम बवनपुरी के पास उनकी बाइक ट्रैक्टर ट्राली से टकरा गई, हादसे में आलोक तिवारी की मौके पर ही मौत हो गई जबकि डॉक्टरों ने चंद्रमा तिवारी की हालत नाजुक देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया इलाज के दौरान उनकी भी मौत हो गई है सड़क हादसे में पिता-पुत्र की मौत के बाद ग्रामीणों में आक्रोश पनप रहा है ग्रामीणों का आरोप है कि ओवरलोड खनन वाहनों के कारण आए दिन हादसे हो रहे हैं। एक सप्ताह पूर्व बेकाबू डंपर ने घटनास्थल से कुछ मीटर की दूरी पर पैदल जा रही महिला को कुचल दिया था। जिसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क में करीब 2 घंटे तक जाम लगाया था। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस प्रशासन हादसों को रोकने के लिए कोई इंतजाम नहीं कर रहा है। ग्रामीणों और डिग्री कॉलेज के छात्रों ने खनन वाहनों के लिए अतिरिक्त मार्ग बनाने की मांग की है। उन्होंने चेतावनी दी है कि खनन वाहनों के लिए वैकल्पिक मार्ग नहीं बनाने पर आंदोलन शुरू कर दिया जाएगा। कोतवाल सलाउद्दीन खान ने बताया कि सड़क हादसे में पिता पुत्र की मौत हुई है। वाहन चालक के विरुद्ध मुकदमा कायम किया जायेगा। सड़क हादसों में मौतों का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। बताते चलें कि सिडकुल मार्ग स्थित ग्राम बरुआबाग से लेकर औद्योगिक केंद्र सिडकुल तक का मार्ग बहुत बुरी तरह से क्षतिग्रस्त है। बीते कुछ वर्षो में मार्ग दुर्घटनाओं में सैकड़ों लोगों को अपनी जान गवानी पड़ी है। बावजूद इसके प्रशासन एवं लोक निर्माण विभाग मार्ग की दुर्दशा पर ध्यान नहीं दे रहा है। अभी एक सप्ताह में ही तीन लोग हादसों में मौत का शिकार हो गए हैं। दुर्घटनाओं से सिडकुल क्षेत्र के ग्रामीणों में भारी आक्रोश व्याप्त है। बता दें कि मार्ग दुरुस्त करने की मांग को लेकर ग्राम सिसौना में ग्रामीणों ने बड़ा आंदोलन भी चलाया था। जिस पर प्रशासन ने उन्हें शीघ्र मार्गो के निर्माण आदि का आश्वासन देकर आंदोलन समाप्त करा दिया था। लेकिन सड़कों में गड्ढे अभी भी बरकरार है। इसी परिपेक्ष में मार्ग दुर्घटना में पिता पुत्र को अपनी जान गंवानी पड़ी। दुर्घटना के बाद कोतवाल सलाउद्दीन खान ने दुर्घटना स्थल एवं आसपास के क्षेत्रों में अतिरिक्त पीएसी बल बुलाकर तैनात किया है, एवं शवों का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। खबर लिखे जाने तक हादसे की तहरीर पुलिस को नहीं सौंपी गई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.