गमगीन माहौल में किया गया आंदोलनकारी किसान बाबा कश्मीर सिंह का अंतिम संस्कार
नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश द्वारा बाबा कश्मीर सिंह को दी गई श्रद्धांजलि
गदरपुर (दर्पण संवाददाता)। केंद्र सरकार द्वारा पारित किए गए कृषि कानूनों के विरोध में गाजीपुर बॉर्डर में किसान आंदोलन में प्रतिभाग करने गए सीमावर्ती रामपुर जिले के बिलासपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पछिया पुर निवासी बाबा कश्मीर सिंह द्वारा किसानों के आंदोलन के प्रति केंद्र सरकार द्वारा दिखाई जा रही उदासीनता को लेकर की गई आत्महत्या की जानकारी होने पर नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर इंदिरा हृदयेश द्वारा ग्राम पछियापुर पहुंचकर दिवंगत बाबा कश्मीर सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। रविवार को नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर इंदिरा हृदयेश वरिष्ठ कांग्रेस नेता राजेंद्र पाल सिंह राजू के साथ ग्रामपछियापुर पहुंची जहां उन्होंने गाजीपुर बॉर्डर में किसान आंदोलन के दौरान आत्महत्या कर अपनी शहादत देने वाले बाबा कश्मीर सिंह के पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए शोक श्रद्धांजलि अर्पित की और शोक संतप्त परिजनों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी। उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन मैं अपने प्राणों की आहुति देने बाबा देने वाले बाबा कश्मीर सिंह की शहादत को क्षेत्रीय जनता और किसान कभी नहीं भुला पाएंगे। उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा किसान आंदोलन के दौरान शहीद होने वाले किसानों की शहादत को व्यर्थ ना जाने देने की बात कही और कहा कि कांग्रेस संगठन हमेशा किसानों की आवाज को बुलंद रखेगी और जब तक किसानों की मांगों को माना नहीं जाएगा तब तक किसान संगठनों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर साथ दिया जाएगा। दोपहर बाद गमगीन माहौल में बाबा कश्मीर सिंह के पार्थिव शरीर का ग्राम पछियापुर स्थित श्मशान घाट में अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान उत्तर प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री बलदेव सिंह औलख द्वारा भी ग्राम पछिया पुर पहुंचकर दिवंगत बाबा कश्मीर सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस दौरान एआईसीसी मेंबर राजेंद्र पाल सिंह राजू कांग्रेस कमेटी उत्तराखंड के प्रदेश सचिव सरदार इंद्रपाल सिंह संधू ग्राम प्रधान संघ गदरपुर के ब्लॉकध्यक्ष गुरविंदर सिंह विर्क सरदार अपार सिंह शराफत अली मंसूरी काबुल सिंह विर्क सरदार गुरबाज सिंह विर्क महेंद्र सिंह डूमरा अनिल सिंह बलविंदर सिंह बिल्ला आरिफ हुसैन हिकमत अली अजय गाबा राजकुमार बठलाए जरनैल सिंह काली गुरबचन सिंहए गुरविंदर सिंह ज्ञान सिंह धर्म सिंहए सुच्चा सिंह अमरजीत सिंहए अल्ताफ हुसैनए किशोर सामंत राजेंद्र सिंह शमशेर सिंह गुरदीप सिंह एवं विपिन बठला सहित सैकड़ों की संख्या में किसान एवं ग्रामवासी मौजूद थे।
अंतिम संस्कार के दौरान जिला प्रशासन द्वारा किए गए सुरक्षा के कड़े इंतजाम
गदरपुर। गाजीपुर बॉर्डर में किसान आंदोलन में अपने प्राणों की आहुति देने वाले ग्राम पछिया पुर निवासी किसान बाबा कश्मीर सिंह के अंतिम संस्कार के दौरान रामपुर जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए थे। बाबा कश्मीर सिंह के अंतिम संस्कार में सैकड़ों की संख्या में किसान और क्षेत्र की जनता उमड़ पड़ी। एहतियात के तौर पर रामपुर के एडीएम जगदंबा प्रसाद गुप्ताए अपर पुलिस अधीक्षक रामपुर अरुण कुमार सिंहए उप जिलाधिकारी डॉ राजेश कुमारए सीओ बिलासपुर धर्म सिंह एवं सतीश कुमार भारी पुलिस फोर्स के साथ ग्राम पछियापुर में डटे रहे।