मैने कभी दावेदारी नहीं की टिकट खुद ही मिल जाता हैः चीमा

0

पंतनगर विश्विद्यालय की भूमि का अधिग्रहण करने को किसानों के हित में गलत
काशीपुर । भाजपा विधायक हरभजन सिंह चीमा ने एयरपोर्ट के लिए पंतनगर विश्विद्यालय की भूमि का अधिग्रहण करने को किसानों के हित में गलत बताया है। वहीं 2022 के चुनावों में दावेदारी करने के सवाल पर विधायक चीमा बोले उन्होंने कभी भी दावेदारी नहीं की उन्हें टिकट खुद ही मिल जाता है। आज यहाँ काशीपुर में अपने कार्यालय में एक प्रेस वार्ता में कहा कि देश के कृषि विश्वविद्यालय अनाज के उत्पादन में वृ(ि की दिशा में आशातीत भूमिका निभाती है। ऐसे में अगर हम इन विश्व विद्यालयों की भूमि ले लेंगे तो इसका खाद्य उत्पादन पर कुप्रभाव पड़ेगा। इससे पहले भी कृषि विश्वविद्यालयों की भूमि का अधिग्रहण किया गया है। उन्होंने कहा कि एयरपोर्ट के लिए पंतनगर विश्विद्यालय की भूमि नहीं ली जानी चाहिए। विधायक चीमा ने कहा कि रामनगर रोड स्थित नेपा ;अब सिडकुलद्ध की आठ सौ एकड़ से अधिक भूमि पर उत्तराखंड हाईकोर्ट को स्थानांतरित किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि इससे पहले भी वह यह मांग कर चुके हैं। धान खरीद का सरकारी एजेंसियों द्वारा भुगतान अब तक न किये जाने पर भी विधायक चीमा ने कहा कि 55000 कुंतल धान सरकार के गोदामों में जा चुका है। लेकिन भुगतान नहीं हो पाया है। विधायक चीमा ने कहा कि विधानसभा सत्र के दौरान केबिनेट मंत्री धन सिंह रावत को यह मामला बताया गया जिस पर उन्होंने अधिकारियों से इस मामले की पूरी जानकारी ली गई। विधायक चीमा ने केबिनेट मंत्री से तत्काल भुगतान के लिए धन सिंह रावत से अनुरोध किया। परंतु सीएम के अस्वस्थ होने के कारण यह भुगतान तत्काल संभव नहीं है। सीएम के स्वस्थ होते ही विधायक स्वयं मुख्यमंत्री से मिलकर किसानों के धान का भुगतान शीघ्र कराने के लिए हरसंभव प्रयत्न करेंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.