कोरोना रोकथाम की पाबंदियों के बीच लोगों ने किया नए साल 2021 का स्वागत,पर्यटक स्थलों पर उमड़े सैलानी
होटल रहे पैक, देर रात तक चला न्यू ईयर पार्टियों का दौर
देहरादून/नैनीताल/अल्मोड़ा/ रूद्रपुर/गदरपुर। उत्तराखंड में गढ़वाल से लेकर कुमाऊं तक लोगों ने वैश्विक महामारी कोरोना रोकथाम की पाबंदियों के बीच घरों से ही नए साल 2021 का स्वागत किया है । साथ ही सोशल मीडिया पर भी शुभकानाओं और वीडियो व तस्वीरें संदेश साझा किये जा रहे है। कोरोना महामारी के प्रकोप के खिलाफ जिंदगी जंग जीतने के लिये वैक्सीन मिलने की नई उम्मीदों के साथ मध्यरात्रि 12 बजते ही हैप्पी न्यू ईयर का जश्न शुरू हो गया। मध्य रात्रि में कहीं आतिशबाजी हुई तो कहीं डीजे पर डांस कर लोगों ने हैप्पी न्यू ईयर बोलकर एक-दूसरे को बधाइयां दी। वहीं उत्तराखंड के पर्यटक स्थलों में पहुंचे देश के सैलानी भी उत्साहित हो गये है। हांलाकि मसूरी, नैनीताल समेत अन्य पर्यटन स्थलों पर नाइट पार्टी पर रोक लगाई गई जिससे यहां पहुंचे हजारों पर्यटक मायूस नजर आए। प्रदेश में कई जगह लोगों ने आतिशबाजी कर 2020 को अलविदा कहा और नए साल का स्वागत किया। कई जगह केक काटकर नया साल मनाया गया। इस बार कोरोना के चलते होटल और रेस्त्रां में सामूहिक पार्टियां नहीं हुईं, लेकिन लोगों ने घरों में ही अपने अंदाज में नए साल को सेलीब्रेट किया। हरिद्वार जिला प्रशासन ने थर्टी फस्र्ट की रात को कोरोना संक्रमण के फैलाव की आशंका को देखते हुए रातभर के लिए लाॅकडाउन घोषित कर दिया। अचानक जारी हुए आदेश को प्रभावी कराने के लिए पुलिस-प्रशासन को समय तक नहीं मिला। आदेश कागजों तक ही सीमित रहा। साथ ही आस पड़ोस के लोगों के साथ पकवान बनाकर घर में डीजे पर डांस कर नए साल का स्वागत किया। वहीं, बच्चों ने भी डीजे की धुन पर जमकर डांस किया। होटलों में आयोजित सीमित लोगों की पार्टी में किसी ने परिवार तो किसी ने दोस्तों के साथ नया साल का स्वागत किया। लोगों ने रात 12 बजते ही दिल खोलकर पटाखे छोड़कर नए साल के स्वागत किया। कोरोना संक्रमण की वजह से इस बार बिना किसी जश्न के भी नववर्ष के स्वागत के लिए कुमाऊं के प्रमुख पर्यटक स्थल गुलजार रहे। नैनीताल व मुनस्यारी में 80 फीसद से अधिक होटल शाम तक पैक हो गए। वहीं कौसानी, रानीखेत, अल्मोड़ा में बाजार में सैलानियों की चहलकदमी ने कारोबारियों को भी आते साल का सुखद अहसास कराया। गुरुवार को शाम होते होते ही नैनीताल में अधिकांश होटल पैक हो गए। थर्मल स्क्रीनिंग के बाद नगर में पहुंचे पर्यटक वाहनों को पार्किंग न मिल पाने पर तमाम सैलानी परेशान भी नजर आए। अल्मोड़ा के कौसानी व रानीखेत में भी पर्यटक नया वर्ष मनाने पहुंचे हैं। अपने नववर्ष को खास बनाने के लिए देशभर से पर्यटक उत्तराखंड पहुंच चुके हैं। दून मसूरी और )षिकेश के अलावा गढ़वाल मंडल के तमाम पर्यटन स्थल सैलियों से गुलजार दिख रहे हैं। कोरोना संक्रमण की रोकथाम की गाइडलाइन का पालन कराते हुए होटल, रिजाॅर्ट व अन्य प्रतिष्ठान पर्यटकों की आवभगत में भी कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। हालांकि, कोरोना के खतरे को देखते हुए प्रशासन व पुलिस की चिंता बढ़ गई है और अधिकारी खासे सतर्क भी नजर आ रहे हैं। कुछ जगह भीड़ बढ़ने से जाम की समस्या भी सामने आई। ऐसे में पुलिस को व्यवस्था बनाने में खासी मशक्कत करनी पड़ी। चमोली जिले के औली में भी पर्यटकों की अच्छी-खासी भीड़ जुट गई है। वहीं उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत ने वर्ष 2020 को अपने अंदाज में विदा कर नववर्ष का स्वागत किया। फेसबुक पर हरीश रावत ने नये संकल्पों के साथ अपने मसूरी रोड स्थित आवास में देर रात 12 बजे सोशल मीडिया पर नये वर्ष का स्वागत करते हुए प्रदेशवासियों के साथ ही युवाओं को संदेश दिया। उन्होंने कहा कि समाज ने कोरोना की महामारी से अपनों को खोया है। कोरोना आज भी एक खतरे के रूप में विद्यमान है। अर्थव्यवस्था रसातल पर जाने से बेरोजगारी बढ़ी है। न जाने कितने लोग हैं जो आधे पेट खाना खाकर सो रहे हैं। एक अनिश्चय भविष्य उनके सामने है। मैं इस वर्ष को विदा करने के लिए व अपने संकल्पों के साथ पिछले वर्ष की सभी कटु स्मृतियों को भी विदा कर रहा हूं। इस उपवास से मेरे संतृप्त मन को शांति प्राप्त होगी। मैंने यह सत्याग्रह का रास्ता भी इसलिए अपनाया है कि मौन उपवास इस वर्ष की कटु स्मृतियों से मन को शांति देने के लिए जरूरी है। रूद्रपुर- नये वर्ष का स्वागत उत्साह के साथ हुआ। साल के पहले दिन सुबह भारी कोहरे के चलते लोगों को ठिठुरन का सामना करना पड़ा। कोहरे के चलते सुबह साढे नौ बजे तक वाहन सड़कों पर रेंगते हुए नजर आये। इस बार कोविड की गाईड लाईन के चलते थर्टी फस्र्ट पर बड़े आयोजन नहीं हो पाये। इसके बावजूद लोगों में नव वर्ष को लेकर भारी उत्साह देखा गया। कुछ होटलों में सामाजिक दूरी के साथ साथ नव वर्ष के स्वागत के लिए छोटे छोटे कार्यक्रम आयोजित किये। इसके अलावा लोगों ने घरों में भी उत्साह और उमंग के साथ नव वर्ष का स्वागत किया गया। जैसे ही घड़ी की सुई रात 12 बजे के पार हुई लोगों ने आतिशबाजी के साथ नव वर्ष का स्वागत किया और एक दूसरे को नव वर्ष की बधाई देकर मंगल कामना की। नव वर्ष पर आज विभिन्न मंदिरों में भी भक्तों ने पूजा अर्चना करते हुए सुख समृ(ि की कामना की। गदरपुर – क्षेत्र भर में नए साल का खुशी, उमंग और उल्लास के साथ स्वागत किया गया। बीते गुरुवार की रात्रि को नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में कई स्थानों पर लोगों ने डीजे की स्वर लहरियों के बीच नए साल का जश्न मनाया, हालांकि पुलिस प्रशासन द्वारा नए साल की खुशियों में किसी भी प्रकार का हुड़दंग कायम ना हो इसका समुचित ख्याल रखते हुए तमाम होटलों और ढाबों पर चेकिंग अभियान चलाकर लोगों को शांतिपूर्ण तरीके से नए साल का स्वागत करने की हिदायत दी, जिसके चलते क्षेत्रफल में नए साल के आगमन को शांतिपूर्ण तरीके से मनाते हुए लोगों ने एक दूसरे को नए साल की बधाइयां दी। कई स्थानों पर डीजे भी लगाए गए तो कई घरों में लोगों ने सामूहिक भोज करके नए साल का आनंद उठाया। रात्रि 12ः00 बजे जैसे ही घड़ी की सुईयों ने 12 का अंक छुआ उसके साथ ही नए साल का जश्न मनाने में जुड़े लोगों द्वारा जोरदार आतिशबाजी कर नए साल का जश्न मनाया और सुख, समृ(ि और सर्वत्र खुशहाली की कामना की।