नगर निगम ने अतिक्रमणकारियों को जारी किये नोटिस,सात दिन की मोहलत

0

रूद्रपुर (दर्पण संवाददाता)। रूद्रपुर शहर पर एक बार फिर ध्वस्तीकरण की बड़ी कार्रवाई की तलवार लटक गयी है। काशीपुर बाईपास रोड के चौड़ीकरण की कवायद तेज करते हुए अब नगर निगम ने बाईपास मार्ग के व्यापारियों को अतिक्रमण हटाने के लिए नोटिस जारी करते हुए सात दिन की मोहलत दी है। सात दिन में अतिक्रमण नहीं हटने पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की चेतावनी दी गयी है।
बता दें काशीपुर बाईपास और किच्छा बाईपास मार्ग के चौड़ीकरण की तैयारी प्रशासन लम्बे समय से कर रहा था। बीते दिनों इसके लिए व्यापारियों ने चौड़ीकरण की कार्रवाई रोकने के लिए विरोध प्रदर्शन करते हुए डीएम से गुहार भी लगाई थी। चौड़ीकरण की जद में आ रहे व्यापारियों को फिलहाल कोई राहत मिलती नजर नहीं आ रही है। बीते दिनों नैनीताल हाईवे पर सैकड़ों व्यापारियों को हटाने की कार्रवाई जैसे तैसे रोकी गयी थी। अब बाईपास मार्ग की दुकानों पर ध्वस्तीकरण का खतरा एक बार फिर मंडराने लगा है। नगर निगम के सहायक नगर आयुक्त दीपक गोस्वामी की ओर से आज बाईपास मार्ग के दुकानदारों को जारी नोटिस में सात दिन के भीतर अपना अतिक्रमण हटाने को कहा गया है। नोटिस में माननीय हाईकोर्ट नैनीताल में दायर हुई रिट का भी जिक्र किया गया है। नोटिस में कहा गया है कि हाईकोर्ट में योजित पीआईएल रिट संख्या 174/2018 मनमोहन सिंह बनाम उत्तराखण्ड राज्य व अन्य में पारित आदेश दिनांक 6-10-2018 के अनुपालन में नोटिस द्वारा सूचित किया जाता है कि अपने प्रतिष्ठान के आगे काशीपुर बाईपास रोड से अवैध निर्माण को सात दिन के भीतर स्वयं हटा लें अन्यथा नगर निगम अतिक्रमण हटाओ अभियान के अंतर्गत ध्वस्तीकरण की कार्रवाई करेगा। जिसमें समस्त हर्जा खर्चा भी वसूल करने की चेतावनी दी गयी है। नगर निगम के नोटिस से व्यापारियों में एक बार फिर हड़कम्प मच गया है। व्यापारी उम्मीद कर रहे थे कि साल 2021 उनके लिए राहत लेकर आयेगा। लेकिन साल 2020 जाते जाते व्यापारियों को बड़ा झटका दे गया है। नगर निगम द्वारा सभी व्यापारियों को व्यक्तिगत रूप से नोटिस जारी किये गये, जिसमें व्यापारियों से उनके द्वारा अतिक्रमित की गई जमीन की अलग-अलग पैमाईश लिखी गई है। इसी पैमाइश के अनुसार उन्हे अपना अतिक्रमण ध्वस्त करना है। यदि निर्धारित समय तक अतिक्रमण नही हटाया गया तो प्रशासन स्वयं अतिक्रमण ध्वस्त कर देगा। जिसका हर्जा खर्चा व्यापारियों से लिया जायेगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.