अलमारी और संदूक़ के ताले तोड़कर हजारों रुपए चोरी
गदरपुर (दर्पण संवाददाता)। अज्ञात चोरों ने गृहस्वामी की गैरमौजूदगी में घर के ताले तोड़कर हजारों रुपए का सामान चोरी कर लिया। जानकारी होने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मुआयना किया और जल्द ही अज्ञात चोरों की संगति कर मामले का पर्दाफाश किए जाने का आश्वासन दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार वार्ड नंबर 5 में स्थित मधुबन कॉलोनी में रहने वाले शोएब रजा विद्युत विभाग में एसडीओ पद पर चंपावत में कार्यरत है। गुरुवार की सुबह शोएब रजा चंपावत से गदरपुर लौटे थे उन्होंने घर के मुख्य द्वार का ताला खोलकर अंदर जाकर देखा तो उनके होश उड़ गए। अज्ञात चोरों द्वारा घर के अंदर रखी अलमारी और संदूक़ के ताले तोड़कर सामान को अस्त-व्यस्त किया गया था। एसडीओ शोएब रजा द्वारा इसकी सूचना सभासद परमजीत सिंह पम्मा को दी, जिन्होंने पुलिस को चोरी की घटना के बारे में जानकारी दी। सूचना मिलने पर उप निरीक्षक अशोक कुमार पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मुआयना किया। उन्होंने आश्वस्त किया कि जल्दी की खोजबीन कर मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।