हरिओम हत्याकांड: पुलिस ने घटनास्थल के समीप मृतक का मोबाइल बरामद किया
नानकमत्ता। पुलिस ने मृतक हरिओम हत्याकांड के 11 दिन बीत जाने के बाद पुलिस हरिओम हत्याकांड का खुलासा नहीं कर पाई है। पुलिस ने सूबूत जुटाए और घटनास्थल के समीप 5 मीटर की दूरी पर पानी के अंदर मृतक का मोबाइल बरामद किया। हालांकि खुलासे के लिए पुलिस प्रयास जारी है। 20 सितंबर को खैराना गांव का निवासी सेवा प्रकल्प संस्थान के उपाध्यक्ष सुरेश राणा का पुत्र हरिओम राणा का नानकसागर जलाशय किशनपुर घाट के समीप पानी के अंदरश शव मिला। एसओजी की टीम खुलासे को लेकर नानकमत्ता थाने में डेरा डाले हुए हैं। बृहस्पतिवार की सुबह थानाध्यक्ष कमलेश भट्ट ने पुलिस टीम एवं एसओजी टीम के साथ हरिओम राणा हत्याकांड के खुलासे को लेकर घटना स्थल में पहुंचकर सबूत जुटाए और पुलिस ने घटनास्थल के समीप मृतक हरिओम राणा का रियलमी कंपनी का मोबाइल 5 मीटर की दूरी पर बरामद किया। पुलिस में मृतक का जिओ एयरटेल का सिम भी बरामद कर लिया है। हरिओम हत्याकांड के खुलासे के नाम पर अभी पुलिस के हाथ खाली हैं। घटनास्थल पर पहुंचे थानाध्यक्ष कमलेश भट्ट, प्रतापपुर चौकी प्रभारी राजेंद्र पंत, हेम चंद फुलारा, मोहित वर्मा, आदि पुलिसकर्मी मौजूद थे।