कमिश्नर ने किया ग्रोथ सेंटर का निरीक्षण
रूद्रपुर । जनपद भ्रमण के दौरान आयुत्तफ कुमांऊ मण्डल अरविन्द सिंह ह्यांकी काशीपुर वाईपास स्थित ग्रोथ सेन्टर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान स्वंय सहायता समूह की महिलाओं द्वारा मंडुआ से निर्मित बिस्कुट, हैण्डी क्राफ्ट, तथा विभिन्न वस्तुओ का गहनता से अवलोकन करते हुये प्रसन्ता व्यत्तफ की व महिलाओ से उत्पादित वस्तुओं से आय के सम्बन्ध में भी जानकारी ली। उन्होने समूह की महिलाओ से कहा कि बिस्कुटो को विभिन्न तरह के आकार में बनाया जाये ताकि लोगों को अधिक से अधिक पसन्द आये। उन्होने मुख्य विकास अधिकारी को निर्देश दिये कि मंडुआ बिस्कुट के साथ अन्य वस्तुओं का उत्पादन करते हुये बजार उपलब्ध कराया जाय ताकि अधिक से अधिक महिलाओ को रोजगार से जोडा सकें। इसके उपरांत मण्डलायुत्तफ ने राधास्वामी सतसंग ब्यास का भी भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान सतसंग ब्यास की गतिविधियो व उनके द्वारा कोविड-19 संक्रमण के दौरान किये गये कार्याे की जानकारी ली। उन्होने कहा कि कोविड-19 के दौरान राधास्वामी सतसंग द्वारा प्रशासन व सरकार का सहयोग किया है किया गया है वह एक मिशाल है, जिसके लिये उन्होने प्रसंशा व्यत्तफ की। इस अवसर पर जिलाधिकारी श्रीमती रंजना राजगुरू, विधायक श्री राजकुमार ठुकराल, मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु खुराना, उप जिलाधिकारी विशाल मिश्रा, पीडी हिमांशु जोशी आदि उपस्थित थे।