किसानों के ऊपर लगाए गए मुकदमों को वापस ले सरकारः प्रीत ग्रीवर

0

गदरपुर। कृषि कानूनों के समर्थन में रुद्रपुर में आयोजित रैली में प्रतिभाग करने जा रहे कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे के काफिले पर चूड़ी फेंके जाने के मामले में पुलिस प्रशासन द्वारा दर्ज किए गए मुकदमों के खिलाफ कांग्रेस कमेटी के पूर्व प्रदेश सचिव प्रीत ग्रोवर प्रदेश की भाजपा सरकार पर किसानों की आवाज को दबाने का आरोप लगाया है। ग्रोवर मार्केट स्थित अपने प्रतिष्ठान पर आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान प्रीत ग्रोवर ने कहा कि कृषि कानूनों के विरोध में जब देश भर के किसान शांतिपूर्ण तरीके से आंदोलन कर रहे हैं और केंद्र सरकार से कानूनों को रद्द किए जाने की मांग कर रहे हैं तो केंद्र सरकार के दबाव में आकर राज्य सरकारें किसानों की आवाज को दबाने का प्रयास क्यों कर रही है। उन्होंने कहा कि कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे के काफिले पर चूड़ियां फेंक कर उन्होंने किसान विरोधी विचारधारा रखने वाले कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे को किसानों की चिंता करने की तरफ ध्यान लगाने के लिए आकर्षित किया था, लेकिन उनके द्वारा संकीर्ण मानसिकता रखते हुए उनके खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करवाए गए जिससे उनकी बौखलाहट उजागर हो चुकी है। उन्होंने दो टूक शब्दों में कहा कि कृषि कानूनों को लेकर किसानों का आंदोलन इस प्रकार की दमनकारी नीतियों से बिल्कुल भी प्रभावित नहीं होगा और जब तक कृषि कानूनों को वापस नहीं लिया जाता है किसान संगठन उसका पुरजोर विरोध करेंगे जिसमें उनके द्वारा बढ़-चढ़कर संयोगिता प्रदान की जाती रहेगी। प्रीत ग्रोवर ने कहा कि किसान देश का अन्नदाता है और उसकी भावनाओं के अनुरूप ही सरकार को निर्णय लेना चाहिए। उन्होंने शासन प्रशासन के अधिकारियों से किसानों के ऊपर दर्ज किए गए मुकदमों को तत्काल वापस लेने की मांग की। पत्रकार वार्ता के दौरान पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य अशफाक हुसैन मंगतराम बत्रा एवं सतीश सिडाना भी मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.