एक वर्ष से वांछित चल रहा वांछित गिरफ्तार
रुद्रपुर। पिछले वर्ष बाजार क्षेत्र में हुई मोबाइल की दुकान से चोरी के मामले में वांछित चल रहा आरोपी को पुलिस ने बिहार से गिरफ्तार कर उसे कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने उसे जेल भेज दिया। अभी चार और भी वांछित हैं। उल्लेखनीय है कि पिछले वर्ष दीपाली समय बाजार क्षेत्र में स्थित मोबाइल की दुकान से करीब 30लाख के मोबाइल चोरी हो गये। इस मामले में पुलिस ने मुकप्रा दर्ज कर जांच शुरु की थी। पुलिस की जांच में चोरी में बिहार का गिरोह होना प्रकाश में आया था और उनमें से 3चोरों को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। जब कि बाद में 5और प्रकाश में आये। पुलिस ने सभी को वांछित घोषित कर तलाश शुरु कर दी थी। पहले भी पुलिस बिहार में जाकर वांछितों की गिरफ्तारी का प्रयास किया,मगर पुलिस को कोई सफलता नहीं मिली। पिछले दिनों राज्य के नये डीजीपी के कार्यभार ग्रहण करने के बाद वंाछितों,ईनामी बदमाशों की धरपकड़ करने केआदेश के बाद पुलिस ने कार्रवाई शुरु कर की। बाजार पुलिस चैकी प्रभारी प्रदीप पंत के नेतृत्व में पुलिस टीम वांछितों की गिरफ्तारी के लिये बिहार गई। पुलिस ने बिहार के जिला पूर्वी चंपारण मोतिहारी थाना घोड़ा सहन क्षेत्र ग्राम जगदंबा नगर निवासी अजय कुमार पुत्र मोहन शाह को घर से दबोच लिया। पुलिस वहां से कानूनी कार्रवाई के बाद उसे यहां लेकर पहंुची। पुलिस ने उससे पूछताछ के बाद उसे कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया। चैकी प्रभारी ने बताया कि अभी इस मामले में चार वंाछित है। गिरफ्तारी के लिये पुलिस प्रयास कर रही है। टीम में शैलेन्द सुयाल,चंद्रप्रकाश आदि पुलिस कर्मी शामिल थे।