बड़ी खबर- मुख्य बाजार स्थित टायर की दुकान में भड़की आग, लाखों की क्षति

0

रूद्रपुर(दर्पण संवाददाता)। मुख्य बाजार स्थित टायर की दुकान में अचानक आग भड़कने से हड़कम्प मच गया। आनन फानन में दमकल के दो वाहनों ने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू किया। अग्निकाण्ड में लाखों की क्षति का अनुमान है। जानकारी के मुताबिक ओमेक्स निवासी धीरज मिगलानी की मुख्य बाजार में अम्बेडकर पार्क के पास मिगलानी टायर्स के नाम से दुकान है।

इस दुकान का एक शटर वीर हकीकत राय की तरफ खुलता है जबकि दूसरा अम्बेडकर पार्क की ओर खुलता है। बताया जाता है कि आज सुबह दुकान स्वामी और उनका स्टाफ बगल में ही स्थित अपनी दूसरी दुकान में कामकाज निपटा रहे थे। टायर की दुकान अभी बंद पड़ी थी। इसी बीच दुकान से धुंआ उठने लगा। जिससे मौके पर हड़कम्प मच गया। शटर खोलकर देखा तो दुकान में रखे टायरों ने आग पकड़ ली थी। देखते ही देखते आग ने पूरी दुकान को चपेट में ले लिया।

आग की लपटें तेज होती देख आस पास के दुकानदारों मे भी हड़कम्प मच गया। दहशत के चलते बगल के दुकानदारों ने भी अपनी दुकान का सामान निकालना शुरू कर दिया।सूचना पर दमकल के 4 वाहनों ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाने का काम शुरू किया। टायरों में लगी आग पानी की बौछार से भी नहीं बुझ पा रही थी जिसके चलते आग बुझाने के लिए दमकल को लिक्विड का उपयोग करना पड़ा। घंटों की मशक्कत के बाद आग को काबू किया। तब तक तक अग्निकाण्ड में लाखों के टायर व अन्य सामान जलकर राख हो चुका था। आग लगने का कारण शाॅर्ट सर्किट माना जा रहा है। अग्निकाण्ड में लाखों की क्षति का अनुमान है। अग्निकाण्ड की सूचना पर एसडीएम विशाल मिश्रा, एसपी सिटी देवेंद्र पिंचा, एसपी क्राईम प्रमोद कुमार, सीओ सिटी अमित कुमार ने भी मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.