पत्रकार को कांग्रेस का एजेंट कहने पर मीडियाकर्मियों का हंगामा
हल्द्वानी में प्रेस कांफ्रेंस बीच में ही छोड़कर वापस चले गये शिक्षा मंत्री
हल्द्वानी,23जुलाई। शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। पिछले दिनों देहरादून में एक पत्रकार द्वारा तेरह का पहाड़ा पूछे जाने को लेकर शिक्षामंत्री सुर्खियों में रहे थे। कमोबेश यही स्थिति आज हल्द्वानी में भी हुई कि जब पत्रकार वार्ता के दौरान एक पत्रकार के सवाल पर शिक्षा एवं खेलमंत्री अरविंद पांडे भड़क गये और प्रेस कांफ्रेंस बीच में ही छोड़कर वापस चले गये। शिक्षा एवं खेल मंत्री आज इंटरनेशनल स्टेडियम का निरीक्षण करने पहुंचे थे। निरीक्षण के बाद वहां पत्रकार वार्ता आयोजित की गयी। इस दौरान एक पत्रकार ने विकास कार्यों को लेकर शिक्षा एवं खेल मंत्री से सवाल किया जिस पर शिक्षा मंत्री पांडे भड़क गये। उन्होंने कहा कि 9 माह में तो बच्चा भी बड़ा नहीं होता। सवाल से नाराज शिक्षा मंत्री ने पत्रकार पर एक राजनैतिक दल का एजेंट होने का भी आरोप लगा दिया। जिस पर पत्रकारों ने सवालों की झड़ी लगा दी जिससे बौखलाकर शिक्षा एवं खेल मंत्री ने पत्रकार वार्ता बीच में ही छोड़ दी और वहां से रवाना हो गये।