हाड़ कंपा देने वाली ठंड से किसान मर रहे हैं मगर देश का रखवाला चुपचाप बैठा : भगवंत मान

0

किसान न्याय यात्रा में केंद्र सरकार के खिलाफ गरजे आप सांसद
काशीपुर(दर्पण संवाददाता)। किसान न्याय यात्रा में शिरकत करने आए पंजाब की शान संगरूर से आप सांसद सरदार भगवंत मान लगभग तय समय पर उत्तराखंड बाॅर्डर के ग्राम रायपुर में पहुंच गए। उत्तराखंड बाॅर्डर पर पहुंचते ही उन्होंने सबसे पहले देवभूमि और देश की आजादी की जंग के अमर शहीद सरदार उधम सिंह की जमीन को नमन कर माथा रखकर चूमा और भारत माता की जय ,देश के अन्नदाता की जय का नारा लगाकर किसान यात्रा का शुभारंभ किया। मान ने आते ही अपने चिर परिचित अंदाज से सभी का मन मोह लिया। उन्होंने कहा कि सत्ता के मद में चूर केंद्र की मोदी सरकार किसानों को उजाड़ने और बर्बाद करने पर तुली हुई है। पिछले करीब 1 माह से देश का किसान अपनी होने जा रही बर्बादी के विरु( शांतिपूर्ण तरीके से देश की राजधानी की चैखट पर पड़ा हुआ है। हाड़ कंपा देने वाली ठंड से किसान मर रहे हैं मगर देश का रखवाला चुपचाप बैठा तमाशा देख रहा है। उसे अपने मन की बात तो दिखाई देती है मगर किसानों के मन की बात सुनने के लिए वे तैयार ही नहीं है। उल्टे श्री मोदी और उनकी पूरी कैबिनेट किसान आंदोलन को विफल करने में लगी हुई है। उन्होंने उत्तराखंड सहित देश के सभी किसानों का आ“वान किया कि वे सरकार के किसी भी बहकावे में ना आए क्योंकि केंद्र सरकार बहला-फुसलाकर इस आंदोलन को तोड़ने एवं कमजोर करने में लगी हुई है। श्री मान ने कहा कि देश की हरियाली पर डाका डालने वाले कामयाब नहीं होंगे और अंततः जीत किसानों की ही होगी। उन्होंने कहा कि भयंकर ठंड में दिल्ली के चारों ओर सड़कों पर पड़े किसानों को केंद्र सरकार मानवीय आधार पर कोई मदद तक नहीं कर रही जबकि दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार ने किसानों की मदद करने में कोई कमी नहीं छोड़ रखी है। बिजली पानी टेंट भोजन हीटर चिकित्सा और शौचालय आदि सहित सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध करा रखी है। खुद मुख्यमंत्री श्री अरविंद केजरीवाल किसानों की की जा रही मदद की समीक्षा कर रहे हैं और पूरी दिल्ली सरकार व विधायक और आप कार्यकर्ता किसानों की सेवा में जुटे हैं। चाय खाना बिस्तर उपलब्ध कराने में दिल्ली और आसपास के गुरुद्वारे भी ऐतिहासिक मदद कर रहे हैं। हम सब इनके आभारी हैं। श्री मान ने कहा कि तराई के भयंकर जंगलों को जिन किसानों ने आबाद किया और आज पूरे उत्तराखंड का पेट भर रहे हैं देश के अन्य क्षेत्रों के किसानों के साथ-साथ इन किसानों के अस्तित्व पर भी संकट खड़ा हो गया है। संकट की इस घड़ी में आम आदमी पार्टी कंधे से कंधा मिलाकर किसानों के साथ खड़ी है। अस्तित्व की इस लड़ाई में किसानों को जिस मदद की भी जरूरत होगी आम आदमी पार्टी मुहैया कराएगी।
इनसेट
भगवंत मान का जोरदार स्वागत
काशीपुर। उत्तराखंड बाॅर्डर पर पहुंचने पर उत्तराखंड प्रभारी और दिल्ली के विधायक दिनेश मोहनिया, आप प्रदेश अध्यक्ष एसएस कलेर किसान न्याय यात्रा के संयोजक आप नेता व राज्य आंदोलनकारी दीपक बाली, आप नेता अजय अग्रवाल, प्रदेश प्रवत्तफा मयंक शर्मा, जिला प्रभारी अमिताभ सक्सेना सहित सैकड़ों आप कार्यकर्ताओं ने भगवंत मान का गर्मजोशीं से स्वागत किया । आज किसान आंदोलन के ऊपर एक गीत भी लांच किया गया ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.