ट्रैक्टर ट्रॉली ने युवक को कुचला ,तलवार निकालकर मृतक के परिजनों व ग्रामीणों के साथ मारपीट
रामनगर । ग्राम वीरपुर लच्छी में ट्रैक्टर ट्रॉली ने एक बाइक सवार को टक्कर मार कुचल दिया । बताया जाता है कि घटना के बाद मृतक के परिजन व कुछ ग्रामीण ट्रैक्टर स्वामी के यहां बातचीत करने गए थे तो वाहन स्वामी व उसके परिजनों दबंग का दिखाते हुए हवाई फायरिंग करने के साथ ही तलवार निकालकर मृतक के परिजनों व ग्रामीणों के साथ मारपीट कर दी जिसमें कई ग्रामीण घायल भी हो गए घटना के बाद पूरे गांव में जहां एक और दहशत का माहौल बना हुआ है तो वही मृतक के परिजनों में भी कोहराम मचा हुआ है। वही मामले में पुलिस हवाई फायरिंग की बात को नकार कर मामले की जांच करने की बात कह रही है।आपको बता दे की पीरुमदारा चौकी के अंतर्गत ग्राम बीरपुर लच्छी निवासी वीर सिंह पुत्र रामसिंह अपनी बेटी सीमा की शादी की तैयारियों में जुटा हुआ था बताया जाता है कि सोमवार की शाम को वह अपने एक अन्य रिश्तेदार के साथ शादी के लिए कुछ सामान खरीद कर वापस बाइक से अपने घर जा रहा था इसी बीच रास्ते में ट्रैक्टर ट्रॉली के चालक ने बाइक पर टक्कर मार दी जिसमें वीर सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे उपचार के लिए परिजन काशीपुर के सरकारी अस्पताल ले गए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया घटना के बाद जहां एक ओर मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया तो वही घटना पर ग्रामीणों ने रोष जताते हुए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है बताया जाता है कि घटना के बाद मृतक के परिजन व कुछ ग्रामीण बातचीत करने के लिए वाहन स्वामी के घर पहुंचे तो ग्रामीणों मृतक की पुत्री निशा का आरोप है कि बातचीत के दौरान वाहन स्वामी व उसके परिजनों ने उनके ऊपर हवाई फायरिंग करते हुए तलवार निकालकर मारपीट शुरू कर दी ग्रामीणों का आरोप है कि खनन माफियाओं के आतंक से गांव में उनका जीना मुश्किल हो गया है तथा खनन माफिया खुलेआम गुंडागर्दी कर ग्रामीणों का उत्पीड़न कर रहे हैं ग्रामीणों ने घटना पर रोष जताते हुए कार्रवाई की मांग की है वहीं सूचना पर सीओ पंकज गैरोला, कोतवाल अबुल कलाम, एसएसआई जयपाल सिंह चौहान, पीरु मदारा चौकी इंचार्ज कविंद्र शर्मा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और उन्होंने आक्रोशित भीड़ को काफी समझाने का प्रयास किया लेकिन ग्रामीण अपनी मांग पर अड़े रहे और उन्होंने घटना में शामिल चालक हुआ ग्रामीणों पर हमला करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की मौके पर ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। मामले में सीओ पंकज गैरोला ने बताया कि मृतक के परिजनों की ओर से तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी तथा फायरिंग के संबंध में जांच के बाद कड़ी कार्रवाई की जाएगी। मंगलवार को सीओ पंकज गैरोला ने बताया कि कोतवाल अबुल कलाम की अगुवाई में पीरूमदरा चौकी इंचार्ज कविंद्र शर्मा के द्वारा देर रात्रि आरोपी चालक कुलदीप सिंह पुत्र देवेंद्र सिंह निवासी राजपुर को गिरफ्तार कर लिया गया। सीओ श्री गैरोला ने घटना पर दुख जताते हुये ग्रामीणों से संयम से काम लेने का आग्रह करते हुये दोषियों के खिलाफ उचित कार्यवाही की बात कही है। इधर क्षेत्रवासियों का मानना है कि पुलिस की ततपरता के चलते दोनो गांवों के बीच संघर्ष वाली स्थिति बच गयी जिस कारण काफी लोगो के जानमाल का नुकसान होने से बच गया। फिलहाल मौके पर पुलिस तैनात है।