स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ दिया धरना
रामनगर। नगर के सरकारी अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाएं बहाल किए जाने व कई अन्य मांगों को लेकर देव भूमि विकास मंच के बैनर तले विभिन्न संगठनों के लोगों ने सोमवार को अस्पताल के बाहर धरना देते हुए सरकार व स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। धरने पर बैठे लोगों ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा जिन शर्तों के तहत रामनगर के सरकारी अस्पताल को शुभम सर्वम प्रोजेक्ट कंपनी को दिया गया था उसके तहत मरीजों को सुविधाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है उन्होंने कहा कि अस्पताल में विशेषज्ञ चिकित्सकों की नियुक्ति, अल्ट्रासाउंड ,सिटी स्कैन, आईसीयू, वेंटिलेटर की सुविधाएं उपलब्ध कराने के साथ ही सभी प्रकार की जांच मरीजों की जाए व मोबाइल हेल्थ क्लीनिक में मानकों के तहत स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के साथ अस्पताल में लंबे समय से बंद पड़े प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र को भी शीघ्र शुरू किया जाए साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा हर वर्ष अस्पताल में मरीजों के यूजर चार्ज में बढ़ोतरी की जा रही है इसका भी उन्होंने विरोध किया उन्होंने कहा कि यदि उनकी मांगे पूरी नहीं हुई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। इस दौरान देव भूमि विकास मंच के संयोजक मनमोहन अग्रवाल, प्रभात ध्यानी, ललित उप्रेती ,नईम चैधरी, नवीन नैनवाल ,मनिंदर सिंह सेठी, ललिता रावत ,सरस्वती जोशी, इंदर सिंह मनराल, गोपाल असनोड़ा, ज्योति, सुमित्रा बिष्ट सहित कई लोग मौजूद रहे।