कृषि कानूनों के विरोध में ग्रामीणों ने निकाला मशाल जुलूस

0

गदरपुर। केंद्र सरकार द्वारा पारित किए गए कृषि कानूनों का विरोध अब गांव तक भी पहुंच गया है। बीते शनिवार को निकटवर्ती ग्राम पंचायत गदरपुर के ग्राम अमरपुरी में उप प्रधान वीरपाल कौर के नेतृत्व में ग्रामीणों और किसानों द्वारा मशाल जुलूस निकालकर केंद्र सरकार द्वारा पारित किए गए कृषि कानूनों का डटकर विरोध किया गया और उनको तत्काल रद्द किए जाने की मांग की। उप प्रधान वीरपाल कौर ने कहा कि देश का अन्नदाता के लाने वाले किसान के साथ केंद्र सरकार अपनी मनमर्जी से कोई भी कानून नहीं थोप सकती है। उन्होंने कहा आज देश भर के किसान संगठन कृषि कानूनों के विरोध में सड़कों पर उतर कर अपना विरोध प्रदर्शित कर रहे हैं तो सरकार को उनकी नाराजगी को ध्यान में रखकर कृषि कानूनों में जन भावनाओं के अनुरूप सुधार करना चाहिए। उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन में सभी वर्गों के किसानों द्वारा अपनी सहभागिता प्रदान की जा रही है। उन्होंने कहा कि आवश्यकता पड़ेगी तो ग्रामीण क्षेत्र से भारी संख्या में किसान दिल्ली कूच करने जाएंगे। मशाल जुलूस में शामिल दलजीत कौर ने कहा कि सरकार की मंशा किसानों की भावनाओं के विपरीत नजर आ रही है क्योंकि उसके द्वारा किसान संगठनों को एक वर्ग विशेष से जोड़कर देखा जा रहा है, जबकि आंदोलन में हर बार का किसान शामिल है। मशाल जुलूस के दौरान मनप्रीत कौर, महिंदर कौर, नरेंद्र कौर, हरजीत कौर,सरबजीत कौर, अमरजीत कौर, कुलवंत कौर, अमरजीत सिंह संधू, सुरेंद्र सिंह, गुरतेज सिंह, अभिजीत ढिल्लों, परमजीत सिंह एवं शीशा सिंह सहित तमाम ग्रामीण एवं किसान मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.