किसानों को रोकने की कोशिश में एसओ सहित तीन पुलिस कर्मी घायल

0

सितारगंज/नानकमत्ता। किसानों के दिल्ली कूच करने को लेकर किच्छा खटीमा रोड में पुलिस और किसानों के बीच झड़प हो गयी। किसानों के वाहनों को रोकने के प्रयास में थाना प्रभारी समेत तीन पुलिसकर्मियों के चोटें लगी हैं। आरोप है कि किसानों ने पुलिसकर्मियों पर वाहन चढ़ा दिए। विरोध स्वरूप किसानों ने सड़क में धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है। शुक्रवार को किसानों के दिल्ली कूच को लेकर पुलिस प्रशासन भारी संख्या में किच्छा खटीमा राजमार्ग आर के ढाबे सहित सिसईखेड़ा में तैनात कर दिया गया। कृषि बिल के विरोध में किसानों का काफिला खटीमा, नानकमत्ता ग्रामीण क्षेत्रों से दिल्ली के लिए रवाना हुआ। पुलिस ने किसानों को नगर के किच्छा मार्ग आर के ढाबे के समीप, सिंसईखेड़ा, आदि राजमार्ग पर रोक लिया। जिसका किसानों ने विरोध किया। इस दौरान जमकर तीखी नोकझोंक हुई। किसानों ने बैरिकेडिंग गिरा दिए। इसके बाद थाना अध्यक्ष झनकईया दिनेश फत्र्याल, एसएसआई सुधाकर जोशी, सिपाही ताजुद्दीन किसानों को रोकने के लिए सड़क में खड़े हो गए। आरोप है कि इस दौरान आक्रोशित किसानों ने वाहन नहीं रोके वाहनों की चपेट में आकर पुलिसकर्मियों को चोटें लगी हैं। घायल पुलिसकर्मियों का उपचार सरकारी अस्पताल में कराया गया है। इसके बाद किसानों ने सड़क में ही धरना शुरू कर दिया। समाचार लिखे जाने तक किसानों और अफसरों के बीच वार्ता थी। नानकमत्ता- सैकड़ों किसानों के ग्राम सिसाईखेडा की सीमा पर पहुंचने की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष कमलेश भट्टð ने पुलिस टीम के साथ बेरैकेडिग लगाकर किसानों के जत्थे की बड़ी आवाजाही को पूरी तरह से रोक दिया। आक्रोशित किसानों ने जाम लगाकर धरना प्रदर्शन किया और केंद्र में मोदी सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए धरना प्रदर्शन किया। सीमा पर भारी पुलिस फोर्स तैनात होने के बावजूद भी किसानों को रोकने में नाकाम साबित हुई।कई किसान सुबह से ही दिल्ली कूच के लिए रवाना हो गए थे। किसानों ने छोटे रास्ते का प्रयोग भी किया।किसान को दिल्ली कूच रोकने के लिए पुलिस प्रशासन भी अलर्ट दिखाई दिया। आक्रोशित किसानों के जाम लगने के बाद पुलिस ने वाहनों को जाने के लिए ग्राम डियुडी मार्ग से डायवर्ट किया। घटना की सूचना मिलते ही उप जिलाधिकारी निर्मला बिष्ट क्षेत्राधिकारी मनोज ठाकुर घटनास्थल पर पहुंचकर किसानों को समझाने का प्रयास किया। मगर किसान जाने की जिद में आडे रहे किसानों की पुलिस प्रशासन से तीखी नोकझोंक भी हुई। किसानों ने नारेबाजी करते हुए मोदी जी तुम डरते हो पुलिस को आगे करते हो। जय जवान जय किसान के नारे भी लगाए। सैकड़ों किसानों ने छोटे-बड़े वाहनों पर बैनर झंडे लगाकर रवाना हुए। इस मौके पर गुरसेवक सिंह, लखविंदर सिंह, बलविंदर सिंह, जसपाल सिंह, गुरु चरण सिंह, गुरनाम सिंह, मनदीप सिंह, मोहन कांडपाल, सोनू सिंह आदि किसान मौजूद थे। कृषि कानून के विरोध में दिल्ली में कूच करने जा रहे किसानों के वाहन को थाना अध्यक्ष कमलेश भट्टð ने रोकने का प्रयास करते समय बाल बाल बच गए। उनके हाथ में चोट आ गई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.