बड़ी खबर..बाजुपर में सैकड़ों किसानों ने किया पुलिस के बैरियर ध्वस्त,भारी तादात में पुलिस बल तैनात
किसानों को रोकने में नाकाम हुई पुलिस,दिल्ली रवाना हुए सैकड़ों किसान
रूद्रपुर/बाजुपर । बाजुपर में सैकड़ों किसानों ने पुलिस के बैरियर ध्वस्त कर दिये है। वहीं एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर भी भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गये है। किसानों और पुलिस फोर्स के बीच जबरदस्त टकराव हो गया है। इतना ही नहीं किसानों को रोकने के लिये लगाये गये बैरिकेट को ट्रैकटर टाली से खीचकर हटा दिया। इस दौरान भारी तादात में पुलिस बल तैनात किया गया है। यहां स्थित तनावपूर्ण बनती जा रही है और भारी संख्या में किसान पहुंचे गये है। पुलिस की तमाम तैयारियों के बावजूद सैकड़ों किसान आज सुबह रूद्रपुर से दिल्ली कूच के लिए रवाना हो गये। किसानों ने अलग अलग मार्गों से दिल्ली कूच के लिए प्रस्थान किया और पुलिस की तैयारियां धरी रह गयी। बता दें किसान आंदोलन के तहत आज किसानों ने दिल्ली कूच का ऐलान किया था। जिले से भी सैकड़ों किसान पिछले कई दिनों से दिल्ली कूच की तैयारी कर रहे थे। किसानों को दिल्ली कूच से रोकने के लिए पुलिस प्रशासन भी अलर्ट पर था। खूफिया तंत्र को भी अलर्ट किया गया था। गदरपुर और बाजपुर क्षेत्र से किसानों को दिल्ली कूच से रोकने के लिए कई अधिकारी कल से ही वहां डेरा डाले हुए थे। वहीं जिला मुख्यालय पर भी पुलिस ने किसानों को दिल्ली जाने से रोकने के लिए व्यापक इंतजाम किये हुए थे। आज सुबह से ही यूपी बार्डर पर किसानों को दिल्ली कूच से रोकने के लिए भारी फोर्स तैनात की गयी थी। यहां पर एसपी सिटी देवेंद्र पिंचा, एडीएम जगदीश कांडपाल के अलावा, एसडीएम सीओ समेत कई अधिकारी खुद फोर्स के साथ डटे हुए नजर आये। इस दौरान पुलिस ने किसानों को रोकने के लिए इंदिरा चैक से रूट भी डायवर्ट किया। रामपुर की ओर जाने वाले वाहनों की चेकिंग भी की गयी और संदिग्ध लग रहे लोगों की बाॅर्डर पर एंट्री भी हुई लेकिन पुलिस की सभी तैयारियां धरी रह गयी। कई किसान तड़के चार बजे ही दिल्ली कूच के लिए रवाना हो गए। जिले के कई किसान दूसरे रास्तों से दिल्ली की ओर रवाना हो गये हैं। जिसमें कई छोटे रास्तों का प्रयोग किया गया। पुलिस अधिकारी जब फोर्स के साथ रामपुर हाईवे पर डटे हुए थे तब डिबडिबा वाले रास्ते पर कोई फोर्स तैनात नहीं थी वहां से कई वाहन बकायदा झण्डे बैनर लगाकर दिल्ली कूच के लिए रवाना हुए। इसी तरह करतारपुर रोड से भी सैकड़ों की संख्या में किसानों ने दिल्ली की ओर कूच किया। पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तिलकराज बेहड़ के नेतृत्व में भी किसान और कांग्रेस कार्यकर्ता ने गाजीपुर बाॅर्डर के लिए रवाना हुए। बेहड़ और उनके समर्थक पुलिस को गच्चा देकर डिबडिब्बा मार्ग से होते हुए बिलासपुर पहुंच कर गाजीपुर बाॅर्डर के लिए रवाना हो गए। पुलिस प्रशासन उनको रामपुर बाॅर्डर पर ही ताकता रह गया। गाजीपुर बाॅर्डर जाने वालों में पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तिलकराज बेहड़ के साथ महानगर अध्यक्ष जगदीश तनेजा पूर्व पालिका अध्यक्ष श्रीमती मीना शर्मा पूर्व मंडी परिषद अध्यक्ष व किसान नेता अरुण पांडे, कांग्रेस ब्लाॅक अध्यक्ष किसान नेता दिनेश पन्त, प्रदेश सचिव नंदलाल, पार्षद मोहनखेड़ा, विजय यादव, वरिष्ठ नेता अनिल शर्मा, नवाब सिंह, मनवीर सिंह, दिलीप अधिकारी, प्रधान किरतपुर सर्वेश कुमार, पूर्व प्रधान राजेश, क्षेत्र पंचायत सदस्य राकेश चैधरी, पार्षद राजेश कुमार, शिशुपाल सिंह, बाबू खान, चंद्रशेखर डब्लू, सचिन मुंजाल, डाॅ हबीब, इंद्रपाल ,राजेंद्र सिंह, अजमेर सिंह, रिंकू चीमा, जगदीप सिंह, दारा सिंह, पृथ्वीराज गुप्ता, आशीष सिंह, श्रवण गुप्ता आदि किसान थे। वहीं रुद्रपुर के बगवाड़ा निवासी किसान अमनदीप विर्क ने बताया कि वह तड़के चार बजे ही अपने साथियों के साथ गंतव्य को रवाना हुए। उस समय बाॅर्डर पर कोई भी पुलिसकर्मी मौजूद नहीं था। ऐसे में उन्हें जाने में कोई दिक्कत नहीं हुई। समाचार लिखे जाने तक रुद्रपुर सहित विभिन्न बाॅर्डर एरिया में भारी संख्या में पुलिस फोर्स की तैनात थी। रामपुर बाॅर्डर पर सीओ अमित कुमार, एडीएम जगदीश चंद्र कांडपाल सहित पुलिस और प्रशासन के विभिन्न अधिकारी मोर्चा संभाले हुए हैं। जिसमें जिले से बाॅर्डर पार करने वाले चार पहिया वाहनों को रोका जा रहा है और उनकी एंट्री करने के बाद ही आगे को जाने दिया जा रहा है। जबकि दो पहिया वाहनों से कोई पूछताछ नहीं की जा रही है।