मसूरी-देहरादून के होटल व्यवसायियों के साथ उपवास पर बैठे पूर्व सीएम रावत
देहरादून। उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत ने गुरूवार को देहरादून स्थित अपने आवास पर एक घंटे तक सांकेतिक उपवास पर बैठकर राज्य सरकार को निशाने पर लिया। राज्य सरकार के इस निर्णय के विरोधा में मसूरी-देहरादून के होटल व्यवसायियों के साथ पूर्व सीएम का यह उपवास कोरोना वायरस महामारी के बढ़ते प्रकोप को लेकर लगाये जा रहे प्रतिबंधा के खिलाफ किया गया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर वीडियो साझा करते हुए राज्य की त्रिवेंद्र सरकार के फैसले का विरोधा किया और कहा कि पर्यटकों और तीर्थयात्रियों के साथ ही श्र(ालुओं को देवभूमि आगमन की छूट मिलनी चाहिये। स्नोफाॅल, क्रिसमस से लेकर नये साल के आगमन तक यदि उत्तराखंड के पर्यटक स्थलों पर पर्यटकों के आगमन पर प्रतिबंधा लगाया जायेगा। फेसबुक पर एक पोस्ट में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत पर तंज कसते हुए हरदा ने कहा है कि यह कैसी बु(ि है! कुंभ ना, क्रिसमस और नये साल में ना, तो फिर पर्यटक उत्तराखंड आएंगे कब? क्रिसमस और नये साल पर ही नैनीताल, मसूरी, कौसानी, कई स्थानों पर जो होटिलियर्स हैं, उनका पूरे जाड़ों के सीजन का खर्चा निकलता है, यदि ऐसी ही हम महत्वपूर्ण दिवसों पर पर्यटकों के आने पर प्रतिबंधा लगाते रहेंगे, तो फिर लोग यहां आएंगे कब? कल स्नोफाॅल होगा उसको देखने आएंगे तो तब भी खतरा रहेगा, तब भी हम प्रतिबंधा लगा देंगे, विंटर कार्निवाल प्रतिबंधा तो जरा त्रिवेंद्र सिंह जी सोचिये, इतने प्रतिबंधाों के साथ कैसे राज्य की अर्थव्यवस्था और यहां के व्यवसायियों को खड़ा करेंगे!