सदन में उठाई मलिन बस्तियों के नियमितीकरण की मांग

0

रूद्रपुर /देहरादून। रूद्रपुर के विधायक राजकुमार ठुकराल ने आज विधानसभा शीतकालीन सत्र के चैथे दिन सदन में नियम 300 के अंतर्गत मलिन बस्तियों के नियमितीकरण और नियम 53 के अंतर्गत किच्छा रोड से ट्रंचिंग ग्राउण्ड को हटाये जाने की मांग उठाई। नियम 300 के अंतर्गत दी गयी सूचना में विधायक ठुकराल ने कहा कि प्रदेश में विभिन्न मलिन बस्तियों के नियमितीकरण के लिए र्को प्रयास नहीं यिके गये हैं। वर्तमान सरकार द्वारा अध्यादेश लाकर मलिन बस्तियों के नियमितीकरण किये जाने की बात की गयी है लेकिन अभी तक मलिन बस्तियों के नियमितीकरण की दिशा में सरकार ने कोई ठोस नीति नहीं बनाई है जिस कारण उधाम सिंह नगर के जिला मुख्यालय रूद्रपुर की 18 चयनित मलिन बस्तियों व उत्तराखण्ड के नगरीय क्षेत्रों की कुल 582 मलिन बस्तियों में असहाय अवस्था में वर्षों से निवास कर रहे लाखों परिवारों को अपने सिर से छत उठने का डर हमेशा बना रहता हैं। विधायक ठुकराल ने कहा यदि इन मलिन बस्तियों का नियमितीकरण कर यहां वर्षों से निवास कर रहे लोगों को मालिकाना हक प्रदान किया जाता है तो इससे एक ओर जहां निर्धान लोगों को अपना निजी घर मिलेगा वहीं दूसरी ओर सरकार को भी राजस्व की प्राप्ति के साथ साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 2022 तक हर परिवार को घर दिलाने का लक्ष्य भी पूरा होगा। ठुकराल ने कहा कि इसस हेतु हमारी सरकार व्यापक योजना बनाकर दिल्ली की तर्ज पर उत्तराखण्ड राज्य की मलिन बस्तियों का सर्वेक्षण कराकर इन मलिन बस्तियों में अवैधा रूप से रह रहे कब्जाधारकों को उनके स्वामित्व में मालिकाना हक देकर नियमित करने के संदर्भ में विधाानसभा में अध्यादेश लाकर इन निर्धान असहाय नागरिकों के साथ न्याय करते हुए उनहें पट्टे प्रदान कर सकती है। मुख्यमंत्री ने भी रूद्रपुर में अपनी सार्वजनिक तीन सभाओं में मलिन बस्तियों का नियमितीकरण कर नजूलभूमि पर वर्षों से बैठे लोगों को मालिकाना हक देने की घोषणा की जा चुकी है। विधायक ने जनहित के विषय को गंभीरता से लेते हुए इस पर अविलम्ब कार्यवाही की मांग की। वहीं नियम 53 के अंतर्गत विधायक ठुकराल ने किच्छा रोड स्थित ट्रंचिंग ग्राउण्ड की समस्या उठाते हुए ट्रंचिंग ग्राउण्ड को किच्छा रोड से शीघ्र हटाये जाने की मांग की।

Leave A Reply

Your email address will not be published.