रेप के आरोपियों के लिए फांसी की सजा ,1 लाख का ईनाम दिया जाएगा : कौशिक
देहरादून। हरिद्वार में 11 वर्ष की बच्ची के साथ हुए रेप के बाद हत्या मामले नियम 58 के तहत चर्चा की गई। बता दें कि 11 साल की बच्ची की हरिद्वार के ऋषिकुल क्षेत्र में रेप कर हत्या कर दी गई थी। दो आरोपियों ने रेप किया था जिसमे से एक को गिरफ्तार किया जा चुका है जबकि दूसरा फरार है। वहीं विपक्ष ने कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए। कांग्रेस विधाायक ने हरिद्वार कुंभ से पहले इसे कलंक बताया। सरकार की ओर से सदन में कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने बताया, हरिद्वार घटना पर डीआइजी गढ़वाल के नेतृत्व में टीम का गठन अतिरित्तफ रूप से किया जाएगा और अभियुत्तफ को फांसी की सजा तक पहुंचाया जाएगा। मामला फास्ट ट्रेक में चलेगा। डीआइजी की टीम केवल जांच नहीं करेगी, बल्कि अभियोजन के दौरान उसकी माॅनिटरिंग भी करेगी। वहीं इस सवाल का संसदीय कार्य मंत्री मदन कौशिक ने जवाब देते हुए कहा कि इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया जा चुका है। जो धाारायें लगाई गयी है, उसके तहत मृत्युदंड का प्रवधाान है। मुख्य अभियुत्तफ कों गिरफ्तार किया जा चुका है। मदन कौशिकने विपक्ष के विधायक को जवाब देते हुए कहा कि दूसरे आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस ने टीम बनाई है। किसी भी अभियुत्तफ को बख्शा नहीं जाएगा। संसदीय कार्य मंत्री मदन कौशिक ने कहा कि फांसी की सजा भी आरोपियों के लिए कम है। जब तक आरोपियों को फांसी नहीं हो जाती है तब पुलिस की एक टीम गठित कर पूरे मामले पर निगरानी रखने के निर्देश दिए गए हैं। मदन कौशिक ने कहा कि फरार आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए 1 लाख का ईनाम दिया जाएगा।वहीं इसके बाद नेता प्रतिपक्ष ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि जिन पुलिस कर्मियों की इस मामले में लापरवाही है, उन पुलिस कर्मियों पर भी सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। इसके बाद विधाानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने पीठ से पुलिस को जल्द फरार आरोपी की गिरफ्तारी के निर्देश दिए।