रेप और महंगाई पर कांग्रेस का जमकर हंगामा,होटलों की बुकिंग कैंसिल नहीं होंगी
विधानसभा शीतकालीन सत्र अनिश्चितकाल के लिए स्थगित
देहरादून। उत्तराखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र की चैथे दिन शुरुआत हंगामेदार हुई। विपक्ष ने सदन से सड़क तक सरकार को घेरने की रणनीति बनाई थी। इसी के तहत आज कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस विधाायकों ने बढ़ती महंगाई के विरोधा में जमकर विरोध प्रदर्शन किया। 1.20 पर सत्र अनिश्चित काल के लिए स्थगित किया गया। कांग्रेस ने रसोई गैस, पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों का मामला उठाया। प्रीतम सिंह ने कहा कि सत्ता में आने से पहले बीजेपी बहुत हुई महंगाई की मार का नारा देती थी। लेकिन, सत्ता में आने के बाद बीजेपी सरकार के राज में लगातार महंगाई बढ़ रही है। इसे कम करने के लिए सरकार कोई कदम नहीं उठा रही है। पेट्रोल-डीजल, रसोई गैस, फलों और सब्जियों के दाम लगातार आसमान छू रहे हैं। वहीं कांग्रेस ने हरिद्वार में 11 साल की बच्ची से हुए रेप और हत्या का मुद्दा भी उठाया जिसका जवाब मदन कौशिक ने दिया। वहीं विधायक प्रीतम सिंह ने सदन में बड़ा मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि आयुष्मान कार्ड योजना के तहत डायलिसिस की बीमारी का भी निःशुल्क इलाज किया जाए। इस पर संसदीय कार्यवमंत्री मदन कौशिक ने कहा कि आयुष्मान योजना में डायलिसिस की बीमारी का भी मुफ्त में इलाज सरकार देगी। वहीं नेता प्रतिपक्ष ने भी सरकार को घेरा। नेता प्रतिपक्ष ने नए साल में होटलों में कार्यक्रम आयोजित न करने को लेकर सवाल खड़ा किया। प्रीतम सिंह और नेता प्रतिपक्ष के सवाल पर मदन कौशिक ने जवाब दिया। कहा कि उत्तराखंड में कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं। कहा कि न्ययालय में भी मामला उठाया सवाल पूछा है। मदन कौशिक ने कहा कि होटलों की बुकिंग कैंसिल नहीं होंगी। मदन कौशिक ने कहा पर्यटन की गतिविधि को लेकर किसी तरह की रोक टोक नहीं है। कहा कि केवल कार्यक्रम के आयोजन पर रोक है,क्योंकि इससे कोविड का खतरा है। वहीं 1ः20 पर विधाानसभा का शीतकालीन सत्र अनिश्चितकाल के लिए स्थगित किया।