ऊधमसिंहनगर से बड़ी खबर..ले मशालें अब अंधेरा जीत लेंगे लोग मेरे गांव के

0

पुलिस ने किया किसान संगठनों से प्रस्तावित दिल्ली कूच को स्थगित करने का अनुरोध
रूद्रपुर/गदरपुर/बाजपुर। केंद्र सरकार के फैसले के खिलाफ नये कृषि कानूनों के विरोधा में किसान संगठनों द्वारा दिल्ली कूच के एलान करने के बाद ऊधमसिंहनगर जनपद के किसानों को कंट्रोल करने के लिये प्रशासन एवं खुफिया विभाग हरकत में आ गया है । बताया जा रहा है कि उत्तराखंड पुलिस ने किसानों के संगठनों को दिल्ली जाने से रोकने की बजाये उन्हें सुरक्षा व्यवस्था के लिये बाध्य किया जायेगा हांलाकि पुलिस-प्रशासनिक अधिाकारियों ने किसानों से वार्ता के बावजूद किसान दिल्ली जाने की बात पर अड़े हुए थे। 25 दिसंबर को कृषि कानूनों के विरोध में किसान संगठनों द्वारा प्रस्तावित दिल्ली कूच के मद्देनजर पुलिस प्रशासन द्वारा क्षेत्र में शांति और कानून व्यवस्था को प्रभावी बनाए रखने के उद्देश्य से थाना गदरपुर में डेरा जमाया हुआ है। सुबह से ही अपरपुलिस अधााीक्षक काशीपुर राजेश भट्ट, अपर पुलिस अधााीक्षक अपराध प्रमोद कुमार एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी बाजपुर दीपशिखा अग्रवाल थाना गदरपुर में जमी रही और किसानों के प्रस्तावित दिल्ली कूच के पल-पल की रिपोर्ट लेते रहे। उप जिलाधिकारी एपी बाजपाई ने अपर पुलिस अधाीक्षक राजेश भट्ट के साथ बुधावार को ग्राम नवाबगंज गुरुद्वारा हरगोविद सर पहुंचे। रैली संयोजक बाबा अनूप सिंह और किसानों से वार्ता की। किसानों ने कहा कि 25 दिसंबर को कृषि कानूनों के विरोधा में उत्तराखंड से किसान ट्रैक्टर ट्राॅली से दिल्ली कूच करेंगे। वाजपाई ने किसानों को समझाते हुए कहा कि किसान अपना धारना प्रदर्शन यहीं पर कर ले। एएसपी काशीपुर भट्ट ने किसान संगठनों से प्रस्तावित दिल्ली कूच को स्थगित करने का अनुरोधा किया। बाबा अनूप सिंह ने उन्हें आश्वस्त किया कि दिल्ली कूच के समय क्षेत्र में किसी भी प्रकार की शांति और कानून व्यवस्था प्रभावित नहीं होगी। सिख समाज और खास तौर से युवा वर्ग से शांति व्यवस्था को बनाए रखने में सहयोग की अपील की जाएगी। इस मौके पर उधाम सिंह नगर के एलआइयू प्रभारी निरीक्षक विजय प्रसाद, बाजपुर कोतवाल सर्वेश पवार, थानाध्यक्ष गदरपुर अरविद चैधारी आदि मौजूद थे। ले मशालें चल पड़े हैं लोग मेरे गांव के, अब अंधोरा जीत लेंगे लोग मेरे गांव के..। यह कविता आज भगत सिंह चैक पर खूब गाई गई। कहा गया कि अब गांव का किसान दिल्ली कूच कर चुका है किसान विरोधाी कानूनों के चलते जो अंधोरा किसानों की जिदगी में आने वाला था उसे अब खत्म करके ही किसान लौटेगा। जनता में जोश भरने वाली रचनाओं के लेखक व गायक जनकवि बल्ली सिंह चीमा बुधावार को भगत सिंह चैक पर धारना दे रहीं बेटियों के समर्थन में धारना स्थल पर पहुंचे और लगभग दो घंटे धारना स्थल पर रह कर कविता पाठ किया। उन्होंने किसान आंदोलन को अपने हक के लिए उठाई जा रही जायज आवाज बताते हुए कहा कि वह पंजाब गए थे और कल ही बाजपुर पहुंचे हैं। दोपहर में बेटियों से मुलाकात कर कार्यक्रम रखा गया था। बताते चलें संसद में पारित तीन कृषि कानूनों के विरोधा में दिल्ली बार्डर पर चल रहे आंदोलन के समर्थन में यहां तीन स्कूली छात्राएं जसकिरन, प्रभजोत व मनसीरत कौर भगत सिंह चैक पर 9 दिसंबर से धारना-प्रदर्शन कर रही हैं, बुधावार को उनका धारना 14वें दिन भी जारी रहा। इन छात्राओं को विभिन्न संगठनों व विद्याद्दथयों द्वारा समर्थन दिया जा रहा है जिसके चलते रोजाना धारना स्थल पर कई लोग जुट रहे हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.