शुक्ला ने भूमिहीनों का मामला सदन में उठाया
देहरादून/किच्छा। विधानसभा सत्र के तीसरे दिन विधायक राजेश शुक्ला ने नियम 53 के तहत भूमिहीनों को खुरपिया में भूमिहीनों के लिए आरक्षित जमीन में बसाने व नियम 300 के तहत किच्छा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम नजीमाबाद धौरा डाम को राजस्व गांव का दर्जा दिए जाने की मांग सदन में उठाई। विधायक राजेश शुक्ला ने सदन की कार्यवाही के दौरान नियम 53 के तहत जिला उधमसिंहनगर के किच्छा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम खुरपिया में सीलिंग में राज्य सरकार में निहित पंद्रह सौ एकड़ भूमि में से लगभग 498 एकड़ भूमि भूमिहिनो के लिए आरक्षित की गई थी जिसमें से 85 एकड़ भूमि राजस्व विभाग को सरकारी कार्यालय स्थापित करने के लिए दे दी गई शेष लगभग 400 एकड़ भूमि 5 वर्षों से पड़ी हुई है जबकि उत्तफ क्षेत्र के भूमिहीन विशेषकर खुरपिया फाॅर्म समाप्त होने पर उत्तफ फार्म के हजारों मजदूर बेरोजगार हो गए हैं तथा उत्तफ सीलिंग भूमि पर सीलिंग कानून के तहत भूमि आवंटन करने की मांग को लेकर आंदोलित हैं, सरकार सीलिंग कानून के तहत निकाली गई 1500 एकड़ भूमि में से भूमिहीनों के लिए आरक्षित की गई 400 एकड़ भूमि भूमिहीनों को एलाॅट करने पर विचार कर रही है यदि हां तो कब तक भूमि दी जाएगी और यदि नहीं तो क्यों तथा क्या सरकार यह आश्वासन देगी की भूमिहीनो की 500 एकड़ भूमि में से लगभग 85 एकड़ भूमि अन्य प्रयोजन के लिए देने के बाद शेष भूमि किसी अन्य प्रयोजन के लिए नहीं दी जाएगी? साथ ही नियम 300 के तहत उधमसिंहनगर के विभिन्न जलाशयों जिसमें मेरी विधानसभा क्षेत्र किच्छा की ग्राम नजीमाबाद के धौराडाम समेत सितारगंज, गदरपुर, नानकमत्ता, बाजपुर, खटीमा, काशीपुर व जसपुर के कुल 7 जलाशयों ;डामद्ध में निष्प्रयोज्य भूमि पर लगभग 50 वर्षों से भी अधिक समय से निवास कर रहे व खेती कर रहे नागरिकों को उत्तफ क्षेत्र को राजस्व ग्राम घोषित न होने से तमाम सुविधाओं/योजनाओं से वंचित हैं, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना व अन्य सुविधाएं न मिलने से इन निवासियों की भारी क्षति हो रही है लंबे समय से इन्हें राजस्व ग्राम देने की मांग उठती आ रही है, पिछले 50 वर्षों से इन क्षेत्रों में सड़क, बिजली, शिक्षा के लिए स्कूल व अन्य विकास कार्यों विभिन्न सरकारों द्वारा किया गया है तथा ग्राम पंचायत के रूप में भी इनका विकास हुआ है। सरकार इस सूचना का संज्ञान लेकर ग्राम धौराडाम समेत जिला उधमसिंहनगर के 7 डाम क्रमशः तुमरिया डाम, हरिपुरा जलाशय, गुलरभोज डाम, धौरा डाम, नानकसागर डाम व शारदा सागर डाम के निवासियों की इस मांग को स्वीकार कर इस क्षेत्रों को राजस्व ग्राम का दर्जा देगी।