पुलिस चैकी में पथराव करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

0

रूद्रपुर । रम्पुरा में बीती रात हुए बवाल के बाद पुलिस चैकी में पथराव करने के मामले में पुलिस ने आठ नामजदों से सहित 20-25 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। मामले में पांच युवकों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। बता दें बीती रात रम्पुरा में कुछ लोग एक युवक को पीट रहे थे, इसकी सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक को हमलावरों के चंगुल से छुड़ाया। पुलिस जब युवक को बचाकर ला रही थी तो हमलावर पुलिस से भी उलझ गये ओर पुलिस के कब्जे से उक्त युवक को छुड़ाने की कोशिश करने लगे। हंगामे के बीच पुलिस कड़ी मशक्कत के बाद युवक को रम्पुरा चैकी लेकर पहुंची तो पुलिस के वाहन के पीछे रम्पुरा के तमाम लोग भी आ गये और युवक को उनके हवाले करने की मांग करने लगे। इस दौरान उत्पाती युवकों ने पुलिस चैकी पर पथराव भी किया जिससे पुलिस में हड़कम्प मच गया। रम्पुरा चैकी इंचार्ज की सूचना पर कोतवाली के अलावा विभिन्न थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गयी। फोर्स के पहुंचते ही उत्पात मचा रहे युवक मौके से फरार हो गये। इस दौरान पथराव में कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गये। मामले में आज एसआई कृष्ण गोपाल मठपाल की ओर से अर्जुन कोली, लल्ला, चंदु, विकास, विशाल, अनिल, मक्खन, राहुल के अलावा बीस-25 अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ चैकी में बलवा कर पथराव व राजकीय कार्य में बाधा पहुंचाने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज करायी गयी है। पुलिस ने फिलहाल मामले में पांच युवकों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.