शीतकालीन सत्र: दूसरे दिन विपक्ष का सदन में हंगामा, गन्ना लेकर विधानसभा पहुंचे कांग्रेस विधायकों को पुलिस ने रोका

0

देहरादून। विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष ने भ्रष्टाचार,गन्ना किसानों के भुगतान, कृषि बिल में संशोधन, बेरोजगारी के मुद्दे पर सदन में हंगामा किया। विपक्ष ने नियम 310 के तहत विधानसभा अध्यक्ष से मांग की। विधानसभा अध्यक्ष ने विपक्ष की मांग को नियम 58 में स्वीकार किया। सत्र के दूसरे दिन गन्ना किसानों के बकाया भुगतान की मांग को लेकर विपक्ष के विधायकों ने गन्ना लेकर प्रदर्शन किया। कांग्रेस विधायक काजी निजामुद्दीन, ममता राकेश, फुरकान अहमद, आदेश चैहान, मनोज रावत, हरीश धामी ने गन्ना लेकर विधानसभा में जाने का प्रयास किया, लेकिन मुख्य गेट पर पुलिस ने उन्हें रोक दिया। इस दौरान विधायकों और सुरक्षाकर्मियों के बीच नोकझोंक भी हुई।इस बीच विधायकों और पुलिस अधिकारियों के बीच जमकर बहस हुई। कांग्रेस विधायक काजी निजामुद्दीन ने कहा कि सरकार की तरफ से किसानों के मुद्दे पर बड़े-बड़े वादे किए जा रहे हैं जबकि धरातल पर किसानों को कोई लाभ नहीं हो रहा है। गन्ना किसानों का बकाया भुगतान अब तक नहीं किया गया है। साथ ही नए कृषि कानून से किसानों को और भी नुकसान होने वाला है। वहीं भाजपा विधायक देशराज कर्णवाल ने राशन कार्ड आॅनलाइन नहीं होने का मामला उठाया। उनके साथ ही बीजेपी विधायक सौरभ बहुगुणा ने भी इस मामले को उठाया। उन्होंने कहा कि राशन कार्ड आॅनलाइन न होने की वजह से जनता को राशन नहीं मिल पा रहा है। जिसके चलते लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बीजेपी विधायक महेंद्र भट्ट ने नेटवर्किंग की समस्या को उठाया। इसके चलते राशन कार्ड आनलाइन नहीं हो पा रहे हैं। बीजेपी विधायक मुन्नी देवी ने कहा उनके विधानसभा क्षेत्र में 50 प्रतिशत कार्ड भी अत तक आनलाइन नहीं हो पाए हैं। अपने ही विधायकों के सवालों से सरकार असहज नजर आई। कांग्रेस ने सरकार को सदन में घेरने की योजना बनाई थी। उनको भाजपा के विधायकों का साथ मिल गया। इससे सदन में सरकार के मंत्रियों को अपने ही विधयाकों के सवालों का जवाब नहीं सूझ रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.